ऐसी है जानकारी
इनके अलावा डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। इसके साथ ही मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने भी बाबा साहब डॉ. भीमराव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने किया ट्विट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के साथ खींची गई अपनी एक तस्वीर को टि्वटर पर अपलोड किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करता हूं। इनके साथ ही अन्य लोगों के साथ सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री टी सी गहलोत भी वहां पर मौजूद थे।

विभिन्न जगह कार्यक्रमों का आयोजन
बताते चलें कि डॉ. अंबेडकर की याद में देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। याद दिलाते चलें कि भारतीय संविधान के प्रमुख रचनाकार बाबा साहेब अंबेडकर ने 6 दिसंबर 1956 को आखिरी सांस ली थी। उसके बाद से उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk