Allahabad:65वें गणतंत्र दिवस के मौके पर संडे को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। ऑफिसेज से लेकर स्कूल-कॉलेज और कालोनियों में लोगों ने झंडारोहण कर देशप्रेम के गीत गाए। स्कूलों में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए सभी का दिल जीता। साथ ही इस मौके पर जगह-जगह प्रभातफेरी भी निकाली गई।

खेलों मे दिखाया जौहर 

एमएल कांवेंट समूह के स्कूलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मीरापुर, करेली, मेहंदौरी, करेलाबाग में स्थित स्कूलों में प्रिंसिपल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। समूह के स्कूलों के अध्यक्ष पुनीत वर्मा व प्रबंधक शिखा वर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी। महात्मा गांधी मार्ग स्थित केपी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यावाहिनी स्कूल में प्रिंसिपल नंदिनी वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ध्वजारोहण के बाद कक्षा तीन छात्रों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किए तो कक्षा चार से नौ तक के स्टूडेंट्स ने विभिन्न पिरामिड पेश कर खेलों में अपना टैलेंट दिखाया। गौमत बुद्ध टेक्निकल इंस्टीट्यूट में मैनेजिंग डायरेक्टर अबरार अहमद ने ध्वजारोहण किया और स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान बेटी बचाओ और दहेज प्रथा पर हुए नाटक ने सभी का दिल जीता। बीसीए की रिचा मिश्रा, एकता उपाध्याय आदि देश रंगीला गीत पर डांस किया। इसी तरह स्यूज एकेडमी एंड कॉलेज में भी मैनेजिंग डायरेक्टर अबरार अहमद ने ध्वजारोहण कर स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया।

संविधान बिना अधूरी है आजादी

रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में चीफ गेस्ट संसद सदस्य राज्यसभा तरुण विजय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आजादी के महत्व के बिना संविधान अधूरा है। उन्होंने गणतंत्र का अर्थ जनता का शासन बताया। सामूहिक गीत शुभेंद्र, सौरभ, देवेश, अंकित व आदर्श ने गाया। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में यूएन मिश्रा ने प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो के साथ ध्वजारोहण किया। स्कूल के पांचों सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रध्वज को सलामी दी। सीनियर टीचर निरजा सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

नए विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रो। जेवी वैशम्पायन ने झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विकास के लिए नए-नए विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। साथ ही सत्यनिष्ठा से कार्य करने की जरूरत है। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा तरुण विजय ने ध्वजारोहण किया। कॉलेज प्रिंसिपल प्रदीप त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का सभी से परिचय कराया। अध्यक्षीय भाषण में चार्टर्ड एकाउंटेंट नवीन चंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अनाचार का मुकाबला करने के लिए हजारों गांधी, सुभाष व आजाद की जरूरत है।

जीएम ने ली सलामी

सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे प्रधान कार्यालय में महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण कर रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड व सेंट जॉन एम्बूलेंस बिग्रेड के परेड की सलामी ली। इस दौरान महिला कल्याण संगठन के टेंडर फिट के बच्चो ंने जय हो जय हो पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। महाप्रंबधक ने बेहतर कार्य करने वाले 23 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया। रेलवे सुरक्षा बल ने डॉग शो के जरिए सभी को रोमांचित किया। वहीं लूकरगंज स्थित बचपन ए प्ले स्कूल में अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने ध्वजारोण किया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीत से सबका मन मोह लिया। निदेशक अभिषेक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

PAC टोली को first prize

रिपब्लिक डे पर पुलिस लाइंस में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड के चीफ गेस्ट कमिश्नर कुमार कमलेश रहे। परेड का नेतृत्व आईपीएस देव रंजन वर्मा ने किया। परेड में शामिल टोलियों में पीएसी टोली को फस्र्ट प्राइज मिला। इस अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस दौरान चीफ गेस्ट ने पुलिस कर्मी एचसीपी नत्थन राम को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी राज नारायण, ओम प्रकाश, मेवा लाल, प्रसिद्ध नारायण आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।