- काउंटिंग की तैयारी में जुटे निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी

- चार कैटेगरी में 684 कर्मचारियों की लिस्ट की गई फाइनल

- एक कैटेगरी में 171 कर्मचारी, एक टेबल पर रहेंगे चार

AGRA। फ्राइडे को काउंटिंग है। जिला प्रशासन फुल तैयारी करने में लगा है। काउंटिंग के लिए अफसर-कर्मचारी की एक बड़ी टीम काम करेगी। वर्क प्लान प्रशासन ने खींच लिया है। चार कैटेगरी के म्8ब् कर्मचारियों के ऊपर आगरा और फतेहपुर सीकरी का सांसद घोषित करने की जिम्मेदारी रहेगी।

यह रहेगा अफसर-कर्मचारी का डेटा

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, काउंटिंग में चार कैटेगरी के कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसमें 'ए' कैटेगरी में क्7क् सुपरवाइजर 'बी' कैटेगरी में क्7क् काउंटिंग असिस्टेंट, 'सी' कैटेगरी में क्7क् मतदान कर्मी और 'डी' कैटेगरी में क्7क् चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को लगाया जाएगा। नौ विधानसभाओं में क्9 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसमें एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक, एक मतदान कर्मी और एक चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी होगा।

क्7क् माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे तैनात

इसके अलावा क्7क् माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे। मंडी समिति में काउंटिंग स्थल से ख्00 मीटर के दायरे में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाएगा। वेडनसडे को छुट्टी होते हुए भी निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी काउंटिंग की तैयारियों में जुटे रहे।

कर्मचारियों के लिए फरमान

- सुबह साढ़े छह बजे स्ट्रांग रूम की सील खुलेगी।

- सभी प्रशासनिक अफसर, आब्जर्वर, प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट मौजूद रहेंगे।

- सबसे पहले डाक मतपत्रों की काउंटिंग की जाएगी।

- कंट्रोल यूनिट के साथ टेबल पर मतदान स्थल का प्रारुप क्7 उपलब्ध कराया जाएगा।

- वोटों के सीरियल नंबर की जांच की जाएगी।

- कैंडीडेट सेट सेक्शन पर लगी सील की जांच होगी।

- एजेंटों को स्ट्रिप सील, पेपर सील, एड्रेस, टैग आदि सील की जांच होगी।

- सील खोलने से पहले से एजेंट को दिखाया जाएगा।

- रद्द मतपत्रों को एक लिफाफे में सुरक्षित रखा जाएगा।

ऐसे डाक मतपत्र होंगे रिजेक्ट

क् - उस पर कोई वोट नहीं दिया गया हो।

ख् - एक से अधिक प्रत्याशी को वोट दिया हो।

फ् - डाक मतपत्र किसी प्रकार से खराब हो।

ब् - निर्धारित प्रारुप में लिफाफे में रखकर न भेजा हो।

भ् - चिह्न के बारे में स्पष्ट न हो कि किस उम्मीदवार को वोट दिया है।

ऐसे खुलेगी ईवीएम

क् - ईवीएम की कंट्रोल यूनिट चेक कर कम्पार्टमेंट में लगी सील हटाकर पैनल खोलेंगे।

ख् - कंट्रोल यूनिट के पीछे कम्पार्टमेंट में लगे पॉवर स्विच को ऑन करना होगा।

फ् - कंट्रोल यूनिट के निचले पैनल के बाहरी भाग पर लगी सील खोलकर पैनल खोलें।

ब् - किसी भी दशा में रिजल्ट सेक्शन के पैनल पर लगी सील को न खोला जाए।

भ् - कंट्रोल यूनिट को पूर्व में लगाए एड्रेस टैग को लगाकर ब्रॉस सील को बंद करना होगा।

हर विधानसभा में लगेंगी दो फोटोकॉपी मशीन

चुनाव आयोग के ऑर्डर के अनुसार पहली बार लोगों को राउंड वार रिजल्ट पता चलेगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो फोटोस्टेट मशीन लगाई जाएगीं। हर राउंड के रिजल्ट की जानकारी प्रत्याशियों के एजेंट, रिटर्निग ऑफिसर और मीडियाकर्मियों को दी जाएगी। काउंटिंग के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट अपने साथ कैलुकुलेटर ले जा सकेंगे।

वीडियो काफ्रेसिंग में दी जानकारी

वैडनेसडे को कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग रूम में ईसी ने कांफ्रेसिंग द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कई समस्याओं का समाधान भी किया। काफ्रेसिंग में डीएम मनीषा त्रिघाटिया, एडीएम प्रशासन हरनाम सिंह, एडीएम सिविल सप्लाई आरएस यादव और सभी एसडीएम मौजूद रहे।