lucknow@inext.co.in
LUCKNOW:  प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन छह दिसंबर से किये जा सकेंगे। इससे पहले पांच दिसंबर को इसके लिए विज्ञापन जारी होगा। परीक्षा छह जनवरी को होगी। वहीं, इसका परिणाम 22 जनवरी को घोषित यिका जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने रविवार को परीक्षा का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके अनुसार छह दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। रजिस्ट्रेशन का अंतिम तारीख 20 दिसंबर होगी। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 21 दिसंबर रखी गई है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉक्टर प्रभात कुमार के अनुसार आवेदन पूर्ण करने और प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर होगी। 23 दिसंबर तक जिला समितियों द्वारा केंद्र निर्धारण कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर को प्रवेश पत्र अपलोड करने की सूचना जारी कर दी जाएगी। चार जनवरी को डबल लॉक में रखने के लिए उत्तर पुस्तिकाएं जिला मुख्यालयों को भेज दी जाएगी। छह जनवरी को सुबह 11 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2019 प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर होगी।

वेबसाइट पर जारी होगी आंसर शीट
अपर मुख्य सचिव के मुताबिक, आठ जनवरी को आंसर शीट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। 11 जनवरी तक आंसर शीट पर आपत्तियां ली जा सकेंगी। आपत्तियों पर निर्णय 19 जनवरी को वेबसाइट पर डाला जाएगा। 22 जनवरी को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। इसके एक माह के भीतर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को प्रमाण पत्र प्रेषित कर दिए जाएंगे।

सीबीआई आज दर्ज करेगी शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का केस

68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती : गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने CBI के वकील को सुनाई खरी-खरी

National News inextlive from India News Desk