(1) Shaheed-e-Azad Bhagat Singh (1954)

फिल्म जगत में शहीद भगत सिंह पर बेस्ड सबसे पहली मूवी 1954 में बनी थी. इस फिल्म का निर्देशन जगदीश गौतम ने किया था. वहीं प्रेम अबीद, स्मृति विश्वास, जयराज और अशिता मजूमदार ने लीड रोल निभाया था.

(2) Shaheed Bhagat Singh (1963)

पहली मूवी के 10 साल बाद एक और शहीद ए आजाद भगत सिंह फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शम्मी कपूर ने भगत सिंह का रोल प्ले किया था. इसके अलावा शकीला, प्रेमनाथ, उल्हास और अचला सचदेवा भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म का निर्देशन के.एन.बंसल ने किया था.

(3) Shaheed (1965)

मनोज कुमार स्टारर 'शहीद' अपने जमाने की काफी पॉपुलर फिल्म साबित हुई. 13वें नेशनल फिल्म अवार्ड में इसे हिंदी की बेस्ट फीचर फिल्म से सम्मानित किया गया था. वहीं नर्गिस दत्त को नेशनल इंटीग्रेशन का अवार्ड मिला. इसके अलावा बेस्ट स्टोरी का अवार्ड भी इस फिल्म को ही मिला.

(4) Shaheed-E-Azam (2002)

साल 2002 में शहीद भगत सिंह पर तीन फिल्में बनी थीं. इनमें से एक 'शहीद-ए-आजम' थी. इस फिल्म में सोनू सूद ने लीड रोल प्ले किया था.

(5) 23rd March 1931: Shaheed (2002)

बॉली देओल, सनी देओल और अमृता सिंह इस फिल्म में लीड रोल में थे. यह फिल्म भी शहीद भगत सिंह पर बेस्ड थी.

(6) The Legend of Bhagat Singh (2002)

शहीद भगत सिंह ने जिस तरह अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की, उसी पर आधारित यह फिल्म थी. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे.

(7) Rang De Basanti (2006)

साल 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती ने युवांओ के बीच काफी लोकप्रियता पाई. इस फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते. आमिर खान, शरमन जोशी और कुणाल कपूर स्टारर यह फिल्म काफी भगत सिंह के जीवन पर बेस्ड थी.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk