पंक्चर होने के बाद हमला

रूरल एसपी ने बताया कि पहले यह गिरोह सड़कों पर लंबी-चौड़ी लोहे की कील गाड़ देता था। जब राईसा मोड़ पर टायर पंक्चर हो जाता था, तब वे लोग ट्रक ड्राइवर व खलासी को बांध देते थे और उनके ट्रक को लेकर उड़ जाते थे। सैटरडे को जमशेदपुर से लाफार्ज सीमेंट लादकर आ रहे ट्रक ड्राइवर को निशाना बनाया था और ट्रक अपने सहयोगी इम्तियाज के घर के पास जाकर खड़ा कर दिया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और छापेमारी कर सभी को अरेस्ट कर लिया है।

पहले भी पकड़ाया था
30 अक्टूबर को नामकुम थाना एरिया से किडनैप्ड ड्राइवर बैजू महतो व संतोष महतो का वेडनसडे को तमाड़ इलाके में शव बरामद किया गया था। उन दोनों की ट्रक लुटेरों ने टैंकर अगवा कर हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद टैंकर को नामकुम में लाकर खड़ा कर दिया था। इस मामले में नामकुम पुलिस ने एक आरोपी सुनील साव उर्फ संजय साव को पकड़ा था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

16 लाख की लूट का मास्टरमाइंड अरेस्ट
14 नवंबर को लुकईया ढोढ़ा के समीप कोयला बिजनेसमैन से 16 लाख लूट के मामले में मास्टर माइंड ड्राइवर रणधीर महतो को भी अरेस्ट कर लिया गया है। उसी ने बालूमाथ के रहने वाले अपने बहनोई कोल्हा यादव के साथ मिलकर लूट की इस घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाई थी।

Crime News inextlive from Crime News Desk