किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल के इस सीजन के दूसरे क्वालिफायर मैच में कुछ खास मोमेंटस रहे जिन्होंने पंजाब टीम की को ओनर प्रीति जिंटा और उसके फैन्स को कभी हंसाया और कभी डराया. आइए जानते हैं सीजन 7 के इस मैच के 7 हाई प्वाइंटस.

IPL 7 Q match 2

  1. 1-  सात सत्रों में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई.
  2. 2- सहवाग ने आइपीएल में अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली, जो इस सत्र का भी दूसरा शतक रहा.
  3. 3- भारत की तरफ से आइपीएल में दो शतक लगाने वाले सहवाग दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा यह कारनामा मुरली विजय ने भी किया है.

IPL 7 Q Match 2 KXIP and CSK

4- पावरप्ले में रैना ने 87 रन बनाए. सभी टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए यह सर्वाधिक रन हैं.

5- चेन्नई सुपरकिंग्स ने पावरप्ले में 100 रन बनाए. यह कारनामा पहली बार किसी टीम ने किया.

6- मोहित शर्मा ने अभी तक 39 आइपीएल मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी रन नहीं बनाया है. सभी टी-20 क्रिकेट में बिना कोई रन बनाए सबसे ज्यादा मैच खेलने का यह एक रिकॉर्ड है.

7- किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सत्र में चेन्नई के खिलाफ तीन मैच खेले और तीनों में ही 200 से ज्यादा स्कोर किया और तीनों में ही जीत हासिल की.