लोग घूमने के लिए स्विटजरलैंड, न्यूज़ीलैंड और अमेरिका जैसे देशों में जाते हैं. कई टूरिस्ट तो स्प्रिचुएलिटी की खोज में इण्डिया भी आते हैं. मगर दुनिया मे कई ऐसी जगहें भी हैं जो ना केवल डरावनी है बल्कि अजीब भी है. मगर लोग वहाँ भी घूमने के लिए जाते हैं.

सोनोरा चुडैल मार्केट, मैक्सिको सिटी, मैक्सिको

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

मैक्सिको की राजधानी का सोनोरा मार्केट सैलानियों को अट्रैक्ट करता हैं. यहाँ तंत्र मंत्र और जादू टोने की हर चीज मिलती है. विदेशी टूरिस्ट यहाँ सैर सपाटे के लिए आते हैं तो लोकल्स साँप का ब्लड और सुखाया हुआ हमिंगबर्ड खरीदते हैं, जो कि अच्छे भविष्य की निशानी माना जाता है.

ईस्टर आइलैण्ड, चिली

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

आसमान की तरफ नज़रें उठाए राक स्टेच्युस. इन्हें दूर से देखिए या नजदीक से. हल्का सा डर मन में आ ही जाता है. ईस्टर आईलैण्ड दुनिया की सबसे रहस्यमय जगहों में से एक है, जहाँ टूरिस्ट आते हैं.

मटर म्यूज़ियम ऑफ मेडिकल हिस्ट्री, फिलाडेल्फिया

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

अमेरिका के फिलाडेल्फिया का मटर म्यूज़िम ऑफ मेडिकल हिस्टरी पुराने मेडिकल इंस्ट्रुमेंट्स का पिटारा है. यहाँ कई ओल्ड इक्विपमेंट्स रखे गए हैं. सबसे डरावनी बात यह है कि यहाँ इंसानी खोपडियों का एक बड़ा कलेक्सन है. लोग इन्हें देखने के लिए आते हैं.

करणी माता का चूहों वाला मंदिर, इंडिया

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

राजस्थान के देशनोक विलेज का करणीमाता मंदिर टूरिस्ट को बहुत अट्रैक्ट करता है. वजह यह नहीं है कि इस मंदिर का कोई स्थापत्य या धार्मिक कारण है बल्कि यह कि यहाँ चूहे काफी ज्यादा संख्या में हैं. करणीमाता मंदिर में सैंकडो की संख्या में चूहे खुलेआम घूमते हैं और टूरिस्ट को अट्रैक्ट करते हैं.

विंचेस्ट हाउस, भूत बंगला कैलिफोर्निया

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

अमेरिका के कैलिफोर्निया में यह घर भूत बंगले के नाम से भी जाना जाता है. यह घर काफी बड़ा है. किसी पुराने महल की तरह लगने वाला यह 160 कमरों का घर टूरिस्ट को खासा अट्रैक्ट करता है. यहां वो भी आते है जिन्हें भूत प्रेत में विश्वास है और वे भी जिन्हें नहीं है. माना जाता है कि यहाँ सारा नामक लड़की की आत्मा घूमती है.

शेर्नोबिल, यूक्रैन

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

यह जगह एक ऐसी घटना की निशानी है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. 1986 में जब शेर्नोबिल के एटामिक रिएक्टर में हुई दुर्घटना से हजारों लोग मारे गए तो आसपास का पूरा इलाका तहस नहस हो गया था. आज यह जगह टूरिस्ट के लिए ओपेन है. लोग यहाँ आकर उस भयानक त्रासदी को याद करते हैं.

मैरी किन, एडिनबर्ग, ब्रिटेन

ट्रैवलिंग की 7 डरावनी जगहें

प्लेग की भयानक मार झेल चुकी यह वह जगह है जहाँ की गलियाँ बीते दिनों की भयावह सच्चाईयाँ उजागर करती हैं. यहाँ कभी प्लेग के शिकार लोगों को सडकों पर यूँ ही छोड दिया गया था और वे तड़प तड़प कर मर गये थे. इस जगह पर अब टूरिस्ट की भीड लगती है. कई सारे लोग यहां सुपरनेचुरल ताकतों की तलाश करते हैं.