-महिला मैनेजर को पिस्टल दिखाकर वॉशरूम में किया बंद

-एसी मैकेनिक बन घुसा, पानी का जार लेकर निकला बदमाश

GORAKHPUR:

बदमाश के भागने के कुछ देर बाद मयूरी शर्मा शोर मचाती नीचे आई। सबको बताया कि बदमाश ने पिस्टल दिखाकर साढ़े सात लाख रुपया लूट लिया है। दिनदहाड़े स्टोर के भीतर हुई वारदात से कर्मचारी सकते में आ गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वोडाफोन स्टोर में लूटपाट की सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पूछताछ में मयूरी शर्मा ने बताया कि मुंह पर कपड़ा बांधे एक आदमी अचानक सामने पहुंचा। उसने पिस्टल दिखाकर वॉशरूम में ले गया। उसके डर की वजह से वह छिपी रहीं। इस बीच काउंटर में रखी सारी नकदी लेकर बदमाश फरार हो गया। कर्मचारियों और कस्टमर की मौजूदगी में हुई वारदात से पुलिस के माथे बल पड़ गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर एक युवक मुंह बांधे नजर आया। स्टोर के परमानेंट गार्ड खजनी निवासी पवन चार दिन की छुट्टी पर गया है। उसकी जगह ओम प्रकाश विश्वकर्मा पहले दिन ड्यूटी पर आया था। भीतर जाने वाले ने गार्ड से खुद को एसी मैकेनिक बताया था। स्टोर की एसी खराब होने की वजह से सुबह कुछ लोग एसी मरम्मत के लिए आए थे। वह टूल बॉक्स भी स्टोर में रखकर गए थे। निकलते समय वह पानी का जार ले जाने वाला बनकर निकला था। उसके हाथ में पानी का जार होने से किसी को शक नहीं हुआ।

दिनदहाड़े वारदात ने छुड़ाए पुलिस के पसीने

सिनेमा रोड पर रहने वाली मयूरी शर्मा सहित अन्य कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की। घटना के बाद से लेकर देर शाम तक पुलिस छानबीन करती रही। वोडोफोन स्टोर बगल में एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला। चौराहे के आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज देखी गई। के अलावा पुलिस ने चौराहे के आसपास सभी जगहों के कैमरे खंगाले। पुलिस यह जानने की कोशिश में लगी रही कि रुपए लूटने वाले बदमाश की मदद के लिए बाहर कितने लोग मौजूद थे। मैनेजर मयूरी शर्मा सहित कुछ अन्य कर्मचारियों का मोबाइल भी खंगाला गया। पुलिस का मानना है कि स्टोर में एसी बनाए जाने जानकारी बदमाश को थी। इसलिए पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश का चेहरा साफ न होने से पुलिस को जांच में मुश्किल उठानी पड़ रही है।