- मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस में मिली 7 माहीने की बच्ची

- मंगलवार को 10 बजे की है घटना

- पादरी की हवेली में रहेगी बच्ची

PATNA : मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सपे्रस में ट्यूज्डे को सात महीने ही एक बच्ची मिली है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैनात बालशखा चाइल्ड लाइन की रश्मि राय ने बताया कि चाइल्ड लाइन के ऑफिसर्स बच्ची की पहचान करने में जुटे हैं। जानकारी देते हुए रश्मि ने बताया कि सुबह क्0 बजे ट्रेन आई। ट्रेन चेकिंग के दौरान रेलवे कर्मचारी को यह बच्ची मिली। इस दौरान जीआरपी ने बालशखा को बच्ची सौंप दी।

पादरी की हवेली जाएगी बच्ची

पीएमसीएच के डिसिजन पर बच्ची को जीआरपी वेरिफिकेशन के बाद सिटी स्थित पादरी की हवेली ले जाया जाएगा। जब तक बच्ची के पैरेंट्स का पता नहीं चल पाता तब तक हवेली में चाल्ड लाइन की देखरेख में बच्ची को रखा जाएगा।

लड़की है इस लिए छोड़ दिया है

प्लेटफार्म पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी पैसेंजर्स की माने तो लड़की होने के कारण इसके माता-पिता ने इसे छोड़ दिया है। पैसेंजर्स की माने तो इस तरह की घटना स्टेशनों पर होना आम बात हो गई है। हालांकि इस मामले सच्चाई तो सारी जानकारी मिलने के बाद हीं पता चलेगी।