एक्शन

कार्य में लापरवाही का मामला, रोडवेज ने की सात पर कार्रवाई

ड्यूटी क्या, मजाक कर रहे संविदा परिचालक

- 3 माह में सिर्फ 7-8 दिन ड्यूटी करने वालों की संविदा समाप्त

- 22 दिन का टारगेट भी पूरा नहीं कर पा रहे परिचालक

आई कंसर्न

मेरठ। रोडवेज के संविदा परिचालकों की मस्ती रोडवेज को भारी पड़ रही है। आए दिन रोडवेज के संविदा परिचालक बिना कारण छुट्टियों पर रहते हैं। जिससे रोडवेज को हर माह लाखों रुपये की चपत लग रही है। रोडवेज ने अब लापरवाह परिचालकों पर सख्ती दिखानी शुरू की है।

नहीं आते काम पर

रोडवेज के नियमानुसार संविदा परिचालक को एक माह में कम से कम 22 दिन की ड्यूटी करनी जरूरी है। उसके बाद भी परिचालक पूरे महीने छुट्टियों पर रहते हैं। जिस कारण कई बार परिचालकों की कमी के कारण बस रद हो जाती हैं। ऐसे परिचालकों पर अनुबंध की धारा 19 की उप धारा 13, 15 में अंकित प्रावधानों एवं शर्तो के विपरित कार्य करने पर संविदा समाप्त कर दी गई है।

विभाग ने की कार्रवाई

पिछले तीन माह में महज 5 से 7 दिन से भी कम ड्यूटी करने वाले सात परिचालकों की संविदा समाप्त की गई है। विभाग ने इन परिचालकों की प्रतिभूति राशि भी जब्त कर नुकसान पूरा करने की कवायद शुरु कर दी है।

इन परिचालकों को माह में 22 दिन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया था, लेकिन इनके कार्य दिवस में कोई सुधार ना होने पर संविदा समाप्त कर दी गई।

अनिल अग्रवाल, एआरएम