हमले की प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि अफगानिस्तान की संसद पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है और काबुल के वेस्टर्न पार्क स्थित संसद में बम धमाकों और गोलीबारी की आवाजें सुनी जा रही है। हमले के वक्त संसद की कार्यवाही चल रही थी। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन सासंदों और पत्रकारों को बाहर निकाला। जिस समय हमला हुआ तब रक्षा मंत्री पद के लिए अफगान राष्ट्रपति की ओर से नामांकित किए गए व्यक्ति को संसद में परिचय देना था।

इस बीच तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्लारह मुजाहिद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला ने ट्वीट किया करके बताया कि कई मुजाहिदीन संसद की इमारत में दाखिल हो गए हैं। भीषण संघर्ष चल रहा है। वहीं अफगानिस्ताजन के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ताल सेदिक सेदिक्कीच ने बताया है कि हमलावरों ने संसद के निचले सदन को ध्वस्त कर दिया है।

खबरों के अनुसार हमले में 21 लोगों के घायल हुए हैं। साथ ही ये भी पता चला है कि वहीं पुलिस ने सभी छह हमलावरों को मार गिराया गया है। सातवा व्यक्ति  एक सुसाइड बॉम्बर था। धमाके के बाद वहां मौजूद सांसद और अन्य लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागे वहीं कई सांसदों के घायल होने की खबर भी आ रही है। बताया जा रहा है कि संसद में लगभग 6 धमाके हुए हैं इनमें से एक बाहर की तरफ हुआ वहीं दूसरा संसद के लोअर हाऊस में हुआ है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, निचले सदन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। संसद की कार्यवाही के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस हादसे को सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के तौर पर देखा ला रहा है। हाल ही में अफगानिस्तान में चुनाव हुए थे, जिसके बाद लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल होने के बाद यह हमला अफगानिस्तान और तालिबान के बीच बातचीत की प्रक्रिया और शांति बहाली की दिशा में बड़ा झटका साबित हो रहा है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk