पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

1. पोस्ट और वीडियो पर आंखमूंद कर न करें भरोसा :

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां कोई सूचना बहुत जल्दी फैलती है। ऐसे में कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं और आप तक झूठी खबरें पहुंचा देते हैं। यह सबकुछ इस तरह किया जाता है कि यूजर्स को पहली नजर में वह खबर सही लगने लगती है और आप उसे लाइक या शेयर करा देते हैं। इसलिए जहां तक संभव हो सके, अपने फेसबुक या टि्वटर पर वही चीज शेयर कराएं जिसका कोई पुख्ता प्रमाण हो।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

2. Two-factor authentication को कभी स्किप न करें :

स्मार्टफोन या अन्य किसी डिवाइस पर आप जब लॉग-इन करते हैं तो कई बार Two-factor authentication नजर आता है। यूजर्स कई बार इसे स्किप कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन एकाउंट की सुरक्षा के लिए यह जरूरी होता है। कई बड़ी कंपनियां जैसे अमेजॉन, गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनियां Two-factor authentication की सुविधा देती है और यह यूजर्स के लिए अनिवार्य होता है। इसके कई फायदे होते हैं, यदि आपके एकाउंट का पासवर्ड हैक हो जाता है फिर भी वह इस सिक्योरिटी के जरिए सुरक्षित रहेगा।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

3. मल्टीपल एकाउंट्स में एक जैसा पासवर्ड न रखें :

यूजर्स अक्सर यह गलती करते हैं, कि वह अपने सभी एकाउंट्स का एक ही पासवर्ड रखते हैं। यह बिल्कुल गलत तरीका है। पासवर्ड हैक करना काफी आसान होता है, ऐसे में यदि हैकर्स ने आपके एक एकाउंट पर सेंध मारी तो समान पासवर्ड के चलते वह आपके सभी एकाउंट्स को हैक कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि सभी एकाउंट्स कस अलग-अलग पासवर्ड रखें ताकि एक हैक हो जाए तो अन्य सुरक्षित तो रहेंगे।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

4. सोशल मीडिया एकाउंट आपस में न करें सिंक :

फेसबुक, व्हॉट्सएप और टि्वटर ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिनका इस्तेमाल हम सभी करते हैं। समय ज्यादा न लगे इसलिए अक्सर लोग इन सभी एकाउंट्स को आपस में सिंक कर देते हैं। इसका कभी फायदा मिलता है, तो कुछ नुकसान भी है। क्योंकि कभी-कभार कुछ मैसेज ऐसे होते हैं जिन्हें है चाहते हैं कि सभी पर न दिखे लेकिन एकाउंट सिंक होने की वजह से आपका वो मैसेज हर जगह दिखाई देता है। आपको यहां जानना होगा कि टि्वटर और फेसबुक दोनों का नेचर अलग-अलग है। इसमें ठीक उतना ही अंतर है जितना इंस्टाग्राम और गूगल प्लस में।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

5. पर्सनल बातें और फोटोज ज्यादा शेयर न करें :

फेसबुक पर हम अक्सर ज्यादा लाइक्स के चक्कर में अपनी कई निजी तस्वीरें पोस्ट कर देते हैं। यही नहीं कुछ यूजर्स तो ऐसे हैं जो पल-पल की खबर फेसबुक पर बताते हैं। जैसे कि वो यहां गए, वहां डिनर किया अब यहां जाएंगे आदि। यह सभी बातें एक सीमा तक सुरक्षित रहती हैं उसके बाद खतरा ही खतरा है।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

6. फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल न करें :

हमारे आस-पास कुछ वाई-फाई सिग्नल ऐसे होते हैं जो ओपन रहते हैं। यानी कि इनमें कोई पासवर्ड नहीं होता। दरअसल यह लोगों को फंसाने का एक तरीका होता है। आपको लगता है कि बिना पासवर्ड के वाई-फाई का इस्तेमाल कर लिया जाए लेकिन एक बार डिवाइस कनेक्ट हो जाएगी, तो हैकर्स आपके फोन या लैपटॉप से कुछ निजी जानकारियां निकाल सकते हैं।

पोस्‍ट शेयर कराना हो या सोशल मीडिया एकाउंट्स सिंक करना,इन 7 बातों से हमेशा रहें सावधान

7. सोशल मीडिया पर बहस कभी न करें :

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हमें कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजें देखने को मिलती हैं। ऐसे में जब हमें कुछ अच्छा नहीं लगता तो वह एक बहस का मुद्दा बन जाता है। यहां हल्की-फुल्की बहस तो ठीक है लेकिन जब यह एक हद से ज्यादा बढ़ जाए तो उसे अवॉयड ही कर दें।

Technology News inextlive from Technology News Desk