1. सोच-समझकर लें डिस्काउंट
दीवाली पर ज्यादातर सभी दुकानों में डिस्काउंट ऑफर चलते हैं। ऐसे में लोग सस्ता सामान खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा छूट देने वाली दुकान के पास भागते हैं। यहां आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है। ज्यादातर कंपनियां नंबरों का हेर-फेर कर डिस्काउंट का लालच देती हैं जिसका गणित आपको समझना होगा। उदाहरण के लिए कोई सामान 1000 रुपये का है। उस पर एक दुकानदार 30% + 20% का ऑफ दे रही है तो दूसरी कंपनी 45% का ऑफ दे रही है। ऐसे में कस्टमर 30+20 यानी कुल 50% ऑफ वाली दुकान से खरीदारी करेगा। लेकिन यहां आपको बता दें कि अगर आप 45% ऑफ लेते हैं तो ज्यादा फायदा होगा।

उदाहरण :
1000 का 30% ऑफ करके कीमत 700 रुपये अब इसमें फिर 20% ऑफ करेंगे तो उस सामान की कीमत हो जाएगी 560 रुपये। अब वहीं दूसरा दुकानदार जो 1000 पर 45% ऑफ दे रहा उसकी कीमत होगी 550 रुपये। यानी कि यहां आपको 10 रुपये ज्यादा बचत होगी।
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले ये 5 टिप्‍स पढ़ लें,कभी नहीं जाएंगे ठगे
2. गिफ्ट कार्ड का ऐसे करें सदुपयोग
ई-कामर्स कंपनियों से लेकर बैंक या अन्य आउटलेट्स ग्राहकों को लुभाने के लिए गिफ्ट कार्ड मुहैया कराते हैं। इन गिफ्ट कार्ड्स की मदद से आप कहीं भी शॉपिंग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे अगर ये गिफ्ट कूपन टुकड़ों में हो तो ज्यादा सही है। अगर आपको 2000 का कूपन मिला है और सामान 1100 का मिला तो बचे हुए 900 रुपये वापस नहीं होंगे। ऐसे में आपको पूरे पैसे की कहीं न कहीं खरीदारी करनी होगी। फिर चाहें आप कुछ भी खरीदें।
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले ये 5 टिप्‍स पढ़ लें,कभी नहीं जाएंगे ठगे
3. क्या-क्या खरीद सकते हैं गिफ्ट
दीवाली पर लोग अपने सगे-संबंधियों को तोहफा भेंट करते हैं। तोहफा ऐसा होना चाहिए जो सामने वाले के काम आए। अक्सर लोग गैरजरूरी चीजें ले आते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता। इसलिए जरूरत का सामान दें तो बेहतर है।
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले ये 5 टिप्‍स पढ़ लें,कभी नहीं जाएंगे ठगे
4. मिठाई और ड्राई फ्रूट्स में कौन बेहतर
यह सबसे बड़ा सवाल है कि आप गिफ्ट में मिठाई बांटे या ड्राई फूड्स। दोनों ही खाने की चीजें हैं लेकिन किसका बजट आपकी जेब पर फिट आएगा। यह समझना होगा। उदाहरण के लिए एक ई-कामर्स वेबसाइट पर 400 ग्राम काजू की कीमत 677 रुपये है, वहीं इतने ही वजन की काजू कतली बर्फी आपको 689 रुपये में मिलेगी। अब आप समझ सकते हैं क्या आपके लिए बेहतर है।
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले ये 5 टिप्‍स पढ़ लें,कभी नहीं जाएंगे ठगे
5. क्या-क्या लेना है, लिस्ट होनी चाहिए तैयार
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले आपको क्या-क्या खरीदना है इसकी लिस्ट तैयार कर लेनी चाहिए। ताकि मार्केट या शॉपिंग मॉल में हड़बड़ाहट न हो। आप सामान लेते जाएं और उसे चेक लिस्ट से मैच करा लें।
दीवाली शॉपिंग पर जाने से पहले ये 5 टिप्‍स पढ़ लें,कभी नहीं जाएंगे ठगे

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk