खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तीन बजे तक 70 फ़ीसदी और जम्मू और कश्मीर में 60 फ़ीसदी मतदान हो चुका था. उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 49 फ़ीसदी मतदान की खबर है.

बिहार में दोपहर दो बजे तक करीब 40 प्रतिशत और मणिपुर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है.

चुनाव आयोग के मुताबिक देश भर में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण है और मतदाता बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं.

हालांकि झारखंड में माओवादी हिंसा और ओडिशा में आम चुनावी हिंसा की छिटपुट घटनाओं की ख़बर है.

ड़ीसा: छिटपुट झड़प

भुवनेश्वर से वरिष्ठ पत्रकार संदीप शाह के मुताबिक़ ओडिशा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा की 11 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है.

प. बंगाल में 70 और यूपी में 50 फ़ीसदी मतदान

यहाँ हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है. तीन बजे तक करीब 53 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राज्य के खुर्दा ज़िले के खंडपाडा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान अधिकारी ने एक मतदाता को कथित रूप से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल को वोट देने के लिए कहा, जिसकी जानकारी होने पर लोगों ने चुनाव अधिकारी के साथ मारपीट की.

बिहार: गर्मी का असर

पटना में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी के मुताबिक़ राज्य की सात सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है.

उन्होंने बताया कि बहुत अधिक गर्मी होने की वजह से दोपहर में कम लोग मतदान करने निकल रहे हैं.

दोपहर बाद जब तापमान कम होने के बाद मतदान केंद्रों पर लोगों के अधिक संख्या में पहुँचने की उम्मीद है. दोपहर बाद दो बजे तक बिहार में करीब 40 फ़ीसदी मतदान हुआ.

बंगलौर में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता तुषार बनर्जी के मुताबिक़ तीन बजे तक कर्नाटक में 47 फ़ीसदी मतदान हुआ.

बंगलौर के पत्रकार इमरान कुरैशी के मुताबिक़ राज्य की सभी लोकसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में युवा भाग ले रहे हैं. राज्य में इस साल 15 लाख नए मतदाता बने हैं.

कर्नाटक: युवाओं का जोश

प. बंगाल में 70 और यूपी में 50 फ़ीसदी मतदान

झारखंड में दो बजे तक करीब 42 फ़ीसदी मतदान हुआ.

पहली बार मतदान के लिए आए दक्ष गोवा में काम करते हैं. वो मतदान करने के लिए बंगलौर आए हैं. उन्होंने बताया कि इस चुनाव युवा मतदाता ही निर्णायक भूमिका निभाएंगे. सोशल मीडिया की वजह से बड़ी संख्या में युवा इस बार के चुनाव में सक्रिय हैं.

दक्ष की बहन अनीता पढ़ाई करती हैं, वो भी पहली बार वोट डालने पहुँचीं. उन्होंने कहा, '' मुझे लगता है कि मेरा वोट बदलाव लाएगा. मैं चाहती हूँ कि मेरा देश एक सुपर पॉवर बने. हमारे उम्मीदवार अच्छे और स्वच्छ छवि वाले हैं. मुझे विश्वास है कि वो अच्छी सरकार देंगे.''

इंफ़ोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और औद्योगिक संगठन (सीआईआई) के अध्यक्ष कृष गोपालकृष्णन ने बंगलौर दक्षिण के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया, जहां से इंफ़ोसिस के ही पूर्व पदाधिकारी नंदन निलेकणी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

मतदान के बाद उन्होंने कहा, '' मैं जल्दी इसलिए आया जिससे कि मैं मतदान कर सकूं. मैं अपने दोनों पूर्व सहयोगियों नंदन और बाला (नंदन निलेकणी और इंफ़ोसिस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वी बालाकृष्णन, जो बंगलौर सेंट्रल से आप के उम्मीवार ) को शुभकामनाएं देता हूँ.''

यूपी: लोगों में उत्साह

प. बंगाल में 70 और यूपी में 50 फ़ीसदी मतदान

लखनऊ में मौज़ूद पत्रकार अतुल चंद्रा के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश की जिन 11 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहाँ दोपहर साढ़े तीन बजे तक करीब 49 फ़ीसदी मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 11 सीटों के लिए मतदान जारी हैं. इस दौरान दोपहर तीन बजे तक मुरादाबाद में 54 प्रतिशत और रामपुर में 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में मतदान का ये दूसरा चरण है और इस दौरान मतदाता मेनका गांधी, संतोष गंगवार, सलीम शेरवानी और बेगम नूर बानों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.

महाराष्ट्र की 19 सीटों पर दो बजे तक 44 फ़ीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राजस्थान: धीमी शुरुआत

जयपुर की वरिष्ठ पत्रकार आभा शर्मा के मुताबिक़ राजस्थान की 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए सुबह मतदान की धीमी शुरूआत हुई. सुबह मतदान करने वालों में बुजुर्गों की संख्या अधिक थी, जो सुबह की सैर या मंदिरों में अपने अराध्य के दर्शन कर लौट रहे थे.

मतदान को लेकर युवाओं ख़ासकर लड़कियों में बहुत उत्साह नज़र आया. अधिकांश मतदाता अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुँचे. दोपहर चार बजे तक करीब 49.98 फ़ीसदी मतदान हुआ.

श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर सबसे ज़्यादा 59.20 फ़ीसदी वोट पड़े और सबसे कम झंझनू लोकसभा सीट पर 44 फ़ीसदी मतदान हुआ. जयपुर में 53 फ़ीसदी और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 45.84 फ़ीसदी मतदान होने की ख़बर है.

International News inextlive from World News Desk