RANCHI : नगर निगम से लगभग एक हजार लोग नए होल्डिंग करा चुके हैं, जबकि 70 हजार हाउस होल्डर्स के आवेदन मिले हैं। नए होल्डिंग से निगम को अबतक 82,35,453 रुपए बतौर रेवेन्यू मिल चुका है। बुधवार के मेयर आशा लकड़ा की चेयरमैनशिप में हुई समीक्षा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन पर भी चर्चा हुई। मेयर ने सभी वार्डो में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन में प्रगति कार्य की जानकारी ली। उन्होंने काम में तेजी लाने के लिए नौ सदस्यीय टीम बनाई।

दिसंबर तक बनेंगे 33 हजार शौचालय

मेयर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में अबतक 33,273 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। 19,928 लाभुकों को राशि अलॉट की जा चुकी है। जबकि, 2,061 के आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में 1,494 शौचालय बन चुके हैं और दिसंबर तक 33 हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य है।

803 लाभुकों से एग्रीमेंट

2015-16 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 883 लाभुकों में से 803 के साथ एग्रीमेंट हो चुका है। वहीं, 2016-17 के फेज वन में 5101 में से 4165 लाभुकों के साथ एग्रीमेंट किया गया है। इसके अलावा राजीव गांधी आवास योजना के तहत 1565आवेदकों में से 1299 का एग्रीमेंट कार्य जारी है, जबकि 266 आवेदकों को रिजेक्ट कर दिया गया है।