- 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा मूल्यांकन कार्य

- पिछले साल 24025 परीक्षकों ने किया था मूल्यांकन

MEERUT: यूपी बोर्ड का मूल्यांकन कार्य क्क् अप्रैल से शुरु होकर ख्भ् अप्रैल तक चलेगा। मूल्यांकन कार्य में इस बार 7 हजार एक सौ 9भ् परीक्षक अधिक लगाए गए है। पिछले साल जहां हाईस्कूल में टोटल क्भ् हजार ब् सौ भ्7 परीक्षकों की ड्यूटी थी, वहीं इस बार हाईस्कूल में क्9 हजार 9 सौ भ्क् परीक्षकों की ड्यूटी है। इंटर में पिछले साल टोटल आठ हजार भ् सौ म्8 परीक्षक लगाए गए थे। वहीं इस बार इंटर में क्क् हजार ख्म्9 परीक्षक लगाए गए हैं। पिछले साल टोटल ख्ब् हजार ख्भ् परीक्षकों की ड्यूटी थी, लेकिन इसबार फ्क् हजार ख्ख्0 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्रिय सचिव संजय यादव ने बताया कि इस गतवर्ष की तुलना में इस बार 7 हजार एक सौ 9भ् परीक्षक बढ़े हैं। वो इसलिए क्योंकि स्टूडेंट्स की संख्या भी अधिक है।