अंमित चरण में कुल 842 प्रत्याशी मैदान में

अंतिम चरण में कुल 842 प्रत्याशी मैदान में थे. सुबह आज आठ बजे से मतदान की शुरुआत धीमी रही. दोपहर 12 बजे तक बमुश्किल 20 फीसदी और दो बजे तक औसत 45 फीसदी मतदान हुआ. शाम को इसमें तेजी आई. पांच बजे के बाद भी वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी रही. राजधानी रायपुर की सात सीटों पर शाम चार बजे तक 55 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. बेमतारा जिले के भिंडरवानी इलाके में मतदान के दौरान कुछ लोग जबरदस्ती लाइन में घुसने लगे. इस पर गांववालों से उनका विवाद हो गया. सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की पर वे उन्हीं से भिड़ गए. इस बीच एक जवान की रायफल से गोली चल गई, जिससे एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए. घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं.

बीजेपी मंत्री पर चुनाव पर्यवेक्षक को धमकाने का आरोप

दूसरी तरफ, भाजपा सरकार के आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत पर एक चुनाव पर्यवेक्षक को धमकाने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एक अन्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुनाव आयोग पर सात हजार वोटर्स के नाम गायब करने का आरोप लगाया. रायगढ़ जिले में दो गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. वह गांव में पुलिया निर्माण न होने से नाराज थे. जांजगीर और अंबिकापुर जिलों में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की भी कुछ घटनाए हुई. प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 18 पर पहले चरण के अंतर्गत 11 नवंबर को चुनाव कराए जा चुके हैं. उप चुनाव आयुक्त आर बालकृष्णन ने बताया कि 2008 में हुए चुनाव में 71.09 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार इसमें पांच फीसदी वृद्धि की संभावना है.

National News inextlive from India News Desk