- तीन परीक्षा केंद्र हटाए गए और दो नए बढ़ाए गए

UNNAO:

इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनपद में बनाए गए क्ब्9 परीक्षा केंद्रों में कुल 7ख्,फ्08 परीक्षार्थी इम्तहान देंगे। पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए क्भ्0 केंद्र बनाए गए थे। इस साल तीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। जबकि दो नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक एसएम सिद्दीकी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह से नकल विहीन परीक्षाएं कराई जाएंगी। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को इसके लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस साल जिन तीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है, उनमें एमएलआई के इंटर कॉलेज जैतीपुर, त्रिलोक चंद्र इंटर कॉलेज कोटवा व ईश्वरानंद इंटर कॉलेज बाबूखेड़ा हैं। इसके अलावा जिन दो विद्यालयों को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें उन्नाव पब्लिक इंटर कॉलेज तकिया निगोही और सुभाष इंटर कॉलेज संदाना हैं।

किसमें-कितने परीक्षार्थी बैठेंगे

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में इस साल ख्0क्भ् में कुल ब्क्,77क् परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि पिछले साल ख्0क्ब् में हाईस्कूल परीक्षा में ब्0, फ्म्क् परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल ख्0क्भ् में कुल फ्0, भ्फ्7 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि पिछले साल ख्0क्ब् में फ्ख्,0म्म् परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इस हिसाब से हाईस्कूल परीक्षा में बीते साल की तुलना में इस साल जहां क्,ब्क्0 परीक्षार्थी बढ़े हैं, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में क्,भ्ख्9 परीक्षार्थी घटे हैं।