- बीते 11 महीनों में हत्यारों ने 76 लोगों को उतारा मौत के घाट

- बेखौफ लुटेरों ने 334 दिनों में दिया 173 लूट की घटना को अंजाम

- पूरे साल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी नहीं रूके अपराध

GORAKHPUR: साल 2017 गोरखपुर पुलिस के लिए भले ही बेहद खास रहा हो, लेकिन शहर से लेकर गांव तक रहने वाले लोग पूरे साल लुटेरों और हत्यारों की खौफ में रहे। साल की शुरुआत से लेकर आखिर तक जिले में खून की नदियां बहती रहीं, वहीं बदमाशों भी लोगों को कदम-कदम पर लूटने में पीछे नहीं रहे। इतनी वारदातों के बाद भी पुलिस रिकार्ड में इस साल क्राइम का ग्राफ नीचे गिरा है और वह अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं।

गोरखपुर में ही रहा आतंक

साल 2017 में गोरखपुर के लोग खौफ के साए में जिंदगी गुजारते रहे और खुद को असुरक्षित महसूस करते रहे। मगर पुलिस लगातार क्राइम ग्राफ गिरने के दावे ही करती रही। मगर पुलिस के दावों की पोल खुद उनके ही रिकॉर्ड खोलने के लिए काफी हैं, जहां साल 2017 में अब तक गोरखपुर रेंज में 211 लूट की घटनाओं को लुटेरों ने अंजाम दिया, इनमें से 175 घटनाएं सिर्फ गोरखपुर जिले में ही हुई हैं। इतना ही नहीं इस साल पूरे गोरखपुर रेंज में हत्या की 173 घटनाएं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज की गई, जिसमें से 76 लोग सिर्फ गोरखपुर में बेमौत मारे गए।

इकबाल पर खड़े होते सवाल

यह वे आकड़े हैं जो कि बकायदा पुलिस रिका‌र्ड्स में दर्ज हैं। उनपर मट्टी डालने में भी पुलिस कहीं से पीछे नहीं रही है। हत्या-लूट जैसे संगीन अपराध के मामलों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते दिखाते हुए कई घटनाओं का खुलासा भी कर डाला, मगर इनमें से कुछ ऐसे मामले भी हैं, जिसमें लोग न्याय की आस में थानों से लेकर कोर्ट तक का चक्कर ही काटने को मजबूर हैं। पुलिस ने जो खुलासे किए उनमें से कई घटनाओं में पुलिस के सामने अपराधियों के इकबाल पर सवाल खड़े होते रहे हैं। ऐसे में अभी यह कह पाना कि लोग खुद में सुरक्षा का भाव महसूस कर रहे हैं।

घटनाओं पर नहीं लगा अंकुश

इस दौरान अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई तो ताबड़तोड़ की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर फिलहाल इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। लिहाजा आज भी बेखौफ अपराधी रोजाना हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस तरह फेल ही साबित हो रही है। यही वजह है कि पुलिस की बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी घटनाओं पर कोई खास अंकुश नहीं लग सका।

पूरे साल हुई लूट व हत्या

अपराध 2016 2017

लूट 209 175

हत्या 105 76

------------

पुलिस ने की इतनी कार्रवाई

कार्रवाई 2016 2017

रासुका 3 0

गो-वध अधिनियम 7 15

आईटी एक्ट 96 167

आवश्यक वस्तु अधिनियम 12 22

पाक्सो एक्ट 100 74

अन्य अधिनियम 68323 63228

शस्त्र अधिनियम 185 263

जुआ एक्ट 47 55

एनडीपीएस एक्ट 45 60

आबकारी अधिनियम 1816 1577

गुंडा एक्ट 519 331

गैंगेस्टर एक्ट 23 36

नोट- यह आकड़े एक जनवरी से 30 नवंबर 2017 तक पुलिस रिकार्ड में दर्ज हैं।