RANCHI : रांची पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है। इस बाबत फरार चल रहे 78 शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने का निर्देश एसएसपी अनीश गुप्ता ने सभी थानेदारों को दिया है। ऐसे में थानेदारों इस बात को लेकर परेशान हैं कि शराब माफियाओं को आखिर कैसे खोजें, क्योंकि वे सभी भूमिगत हो चुके हैं

डीएसपी करेंगे मॉनिटरिंग

एसएसपी ने जहां थानेदारों को कहा है कि वे फरार चल रहे शराब माफियाओं पर नकेल कसें, वहीं इनकी मॉनिटरिंग का जिम्मा संबंधित डीएसपी को सौैंपा है.एसएसपी ने पत्र के साथ फरार शराब माफियाओं के नामों की सूची भी थानेदारों को भेजी है। यह भी कहा है कि सूची के आधार पर कार्रवाई कर इसकी जानकारी विभाग को भी दें।

अंडरग्राउंड हो चुके हैं शराब माफिया

हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की हुई मौत के बाद रांची पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने अवैध शराब निर्माताओं व विक्रेताओं के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया था। इस दौरान कई के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। लेकिन, ये सभी जमानत लेने की बजाय भूमिगत हो गए। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दर्ज प्राथमिकी के आधार पर 78 माफियाओं को फरार घोषित किया है।

फरार चल रहे शराब तस्करों की लिस्ट

राजन भगत, राजेंद्र भगत, दिनेश ठाकुर, मनोज तिर्की,

रोशन अहीर, गौर महतो गोपी महतो, अंतु महतो, संतोष महतो, अनिरूद्ध साहू, पूरेंद्र महतो, जगन्नाथ महतो, मोहन महतो, धनेश्वर महतो, सुनील कुजूर, राजेश साव, दशरथ राय उर्फ यादव, मो आजाद खान, सौरभ साहू , निरंजन महतो, बीरबल महतो, केशव महतो, लोधन मुंडा, मनोज कुमार महतो, सरोज महतो, हरिहर साव, बिरसा उरांव , जगदीश साहू , सोनाराम साहू, अंजय साहू, सोमो टोप्पो, सोनाराम साहू शंकर उरांव, छोटेलाल मुंडा, महहादेव महतो, बी उरांव , बलहु गोप , बालकु महतो , विकास झा, प्रेमचंद्र कुमार साहू , जमुआ महतो, दीपक कुमार, शिवनारायण साहू , कृष्णा वर्मा, प्रहलाद सिंघिया, नरेश सिघिंया, सौरभ साहू, प्रदीप जायसवाल, बालकरण महतो, शंकर यादव , विजय यादव, मदन उरांव, सुशील तिर्की, गोविंद कोहरी, दिनेश ठाकुर , मनोज महतो, मनोज महतो, विनय महतो, रूपसिंह महतो, सिकंदर ठाकुर, गणेश गोराई और विजय साहू।