(1) हेयर कटिंग अलाउंस :-

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के कर्मचारियों को बाल कटवाने के लिए हर महीने 5 रुपये का भत्ता मिलता है। सरकार द्वारा दिए जा रहे 196 भत्तों में सबसे कम राशि का भत्ता यही है।

(2) साइकिल भत्ता :-

पोस्ट ऑफिस के कुछ कर्मचारियों के लिए 90 रुपये प्रति महीने साइकिल भत्ता मिलता है। हालांकि यह भत्ता पाने के लिए कर्मचारियों को कुछ शर्तें पूरी करनी होती हैं। उन्हें साइकिल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करना होता है।

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले अजब-गजब भत्‍ते

(3) विदेशी भाषा का भत्ता :-

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारिशें को विदेशी भाषा सीखने के लिए 100 रुपये प्रति महीने का अलाउंस मिलता है। 100 रुपये प्रति महीने उन अधिकारियों को दिए जाते हैं जो विदेशी भाषा में कुशल हो जाते हैं। जबकि विदेशी भाषा में कुशल की श्रेणी से ऊपर के अधिकारियों को 200 रुपये प्रति महीने का भत्ता दिया जाता है।

(4) स्पेक्टकल अलाउंस :-

इसके अलावा इन सरकारी कर्मचारियों को शू अलाउंस, स्पेक्टकल अलाउंस, बॉयलर वॉच कीपिंग अलाउंस और सीक्रेट अलाउंस आदि कई ऐसे भत्ते मिलते हैं। जिनके बारे में कभी कल्पना भी नहीं कर सकते।

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले अजब-गजब भत्‍ते

52 भत्ते खत्म करने की सिफारिश :- जस्टिस ए.के.माथुर की अध्यक्षता वाले सातवें वेतन आयोग ने इस तरह के कुल 52 भत्तों को खत्म करने की सिफारिश की है। कमेटी का कहना है कि ये सब भत्ते अब आउटडेटेड हो चुके हैं। आज इनका कोई मतलब नहीं बनता।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk