- 13वीं बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले

-4 अक्टूबर से होगा एसी सिटी बसों का संचालन

- 8 एसी सिटी बसें होंगी संचालित

-48 परिचालकों की संविदा पर नियुक्ति।

- 2010 में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस की हुई स्थापना

-22 मार्गो पर दौड़ रही हैं सिटी बसें

- 122 है शहर में छोटी व बड़ी बसों की संख्या

- 144 स्टापेज निर्धारित हैं समूचे जनपद में

-5 एसी बसें राधा गोविन्द से सरधना मार्ग पर चलेंगी

-3 एसी बसें मोदीपुरम से परतापुर मार्ग पर चलेंगी

-एसी बसों के चालकों को बैंगलोर से प्रशिक्षण

- 3,981 रुपये अप्रैल से अगस्त 2017 के बीच हर बस से रोजाना आय

- 3,897 रुपये है बीते वर्ष की आय

- 84 रुपये प्रति बस प्रतिदिन आय में बढोत्तरी

गुड न्यूज

मेरठ: मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की 13वीं बोर्ड बैठक व वार्षिक आमसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

ये हुए महत्वपूर्ण फैसले

-2 वर्ष के अन्दर सिटी बसों को सीएनजी में परिवर्तित किया जाएगा।

-बसों में निर्मल हिंडन का लोगो व विज्ञापन लगाया जाएगा।

-मेडिकल से बेगमपुल तक बनाए गए नो टेम्पो जोन को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में डीएम समीर वर्मा, उपाध्यक्ष एमडीए सीताराम यादव, पुलिस अधीक्षक यातायात संजीव वाजपेयी, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ। विजय कुमार, एआरएम रोडवेज परवेज बशीर, सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक संदीप लाह, मुख्य अभियंता नगर निगम केबी वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।