जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
1. पोलर सैटेलाइट लांच व्हीकल (पीएसएलवी सी-34) ने अमेरिका, जर्मनी के सैटेलाइट के साथ-साथ कुल 20 सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। इनमें पृथ्वी की निगरानी रखने वाला इंडियन स्पेस शटल काटरेसैट-2 और गूगल की कंपनी टेराबेला का अर्थ इमेजिंग सेटेलाइट भी शामिल है।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
2. पीएसएलवी की यह 36वीं उड़ान होगी। इसके साथ ही इसरो ने अब तक 20 देशों के 57 सैटेलाइट लांच किए हैं जिससे करीब 100 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
3. पीएसएलवी सी-34 के साथ जाने वाले 20 सैटेलाइट का कुल वजन 1288 किग्रा है।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
4. रिपोर्ट की मानें तो इस पूरे मिशन में लगभग 26 मिनट का समय लगा।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
5. यह पहली बार है जब इसरो ने इतने ज्यादा सैटेलाइट एकसाथ लॉन्च किए। इससे पहले 2008 में इसरो ने एक बार में 10 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे थे।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
6. इस लॉन्चिंग में दो अन्य भारतीय 'सत्यभामासैट' और 'स्वयं' भी अंतरिक्ष में भेजे गए।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
7. इसरो द्वारा लॉन्च किए गए इन सैटेललाइट की लागत अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों की तुलना में 10 गुना कम है।

जानें 8 बातें : isro के एक बार में 20 सैटेलाइट लांच करने के मायने
8. वर्ष 2013 में अमेरिकी मिनोटॉर-1 रॉकेट ने एक साथ 29 उपग्रह ले गया, और फिर अगले ही साल रूस ने रिकॉर्ड पर कब्जा कर लिया, जब उन्होंने डीएनईपीआर रॉकेट के ज़रिये एक साथ 33 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk