- 11 अगस्त से 31 अगस्त तक पुलिस और सीपीयू ने किए चालान

- पुलिस की सख्ती के बाद कुछ वाहन चालक सुधरे, कई कर रहे वॉयलेशन

देहरादून, पिलियन राइडर्स (टू व्हीलर पर पीछे बैठने वाली सवारी) के लिए हेलमेट कंपल्सरी है। इसे लेकर पुलिस ने 2 से 10 अगस्त तक व्यापक अवेयरनेस कैंपेन चलाई थी और फिर 11 अगस्त से चालान की कार्रवाई शुरू की। 11 से 31 अगस्त तक 20 दिनों में पुलिस और सीपीयू ने मिलकर दून में 8 हजार वाहन चालकों के इस रूल का वॉयलेशन करने पर चालान किया। ये आंकड़ा जहां इस नियम को लागू करने में पुलिस की सख्ती को दिखाता है वहीं वाहन चालकों की मनमानी को भी उजागर करता है।

11 अगस्त से शुरू किए चालान

सुप्रीम कोर्ट द्वारा डबल हेलमेट का रूल सख्ती से लागू कराने के आदेश के बाद यातायात पुलिस हरकत में आई थी। रूल लागू करने को लेकर पुलिस द्वारा शहर में 2 से 10 अगस्त तक टू व्हीलर चलाने वालों को अवेयर करने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाई थी। आगाह भी किया गया था कि 11 अगस्त से रूल फॉलो न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके बाद भी रूल तोड़ने वालों की कमी नहीं है।

------

11 से 21 अगस्त तक करीब 8 हजार चालान किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा कार्रवाई युवक, युवतियों पर की गई है।

- प्रदीप कुमार, प्रभारी, सीपीयू