- राजधानी में बन रहे 11 पुल, आरओबी, फ्लाईओवर

LUCKNOW :

राजधानी में 802 करोड़ रुपये की लागत से 11 पुल, आरओबी व फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे निकट भविष्य में शहरवासियों का सफर सुहाना होने के साथ राजधानी की सूरत भी बदल जाएगी। यूपी ब्रिज कारपोरेशन द्वारा चार पुल पूर्व में ही निर्मित कराए जा चुके हैं। कारपोरेशन के एमडी उत्तम कुमार गहलोत ने बताया कि इन कार्यो के लिए 602 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। उन्होंने इन निर्माण कार्यो को कराने का श्रेय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को दिया। कहा कि इन सब कार्यो पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष वीके सिंह द्वारा नजर रखी जा रही है तथा इनकी प्रगति की लगातार समीक्षा उच्च स्तर पर की जा रही है।

इन जगहों पर हो रहा निर्माण

उन्होंने बताया कि अमौसी रेलवे स्टेशन के निकट फोर लेन आरओबी, माल के अंतर्गत ग्राम तेतनहा-कोलवा-चंद्रिका देवी मार्ग के मध्य गोमती नदी पर सेतु एवं पहुंच मार्ग, जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए गोमती बंधे (समतामूलक से जनेश्वर मिश्र पार्क मार्ग) से पहुंच मार्ग एवं अंडरपास का निर्माण, अवध विहार वृंदावन योजना मार्ग पर 4 लेन आरओबी का निर्माण, मुख्य शारदा नहर की बांयी एवं दायी पटरी पर 4 लेन रेल सेतु का निर्माण, लखनऊ नगराम मार्ग आरओबी, हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी तक 2 लेन तक फ्लाईओवर, हुसैनगंज चौराहा-बांसमंडी चौराहा-नाका हिंडोला चौराहा-डीएवी कॉलेज के मध्य 3 लेन फ्लाईओवर, चरक चौराहा-हैदरगंज चौराहा-चरक क्रॉसिंग-विक्रम कॉटन मिल रोड के मध्य दो लेन फ्लाईओवर, शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है।