बुधवार को पश्चिम बंगाल में 80.51 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया.

चुनाव आयोग के अनुसार आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 55 फ़ीसदी, उत्तर प्रदेश की 15 सीटों पर 56 फ़ीसदी, बिहार की सात सीटों पर 58 फ़ीसदी, जम्मू-कश्मीर की दो सीटों पर 50 फ़ीसदी, पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर सबसे ज़्यादा 81 फ़ीसदी मतदान हुआ.

उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर 62 फ़ीसदी और हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर 65 फ़ीसदी मतदान हुआ.

आठवें चरण के साथ ही 16वीं लोकसभा की 543 में से 502 सीटों के लिए यानी 92 फ़ीसदी मतदान संपन्न हो गया है.

ईवीएम लूटने की कोशिश

बिहार के सीतामढ़ी में ईवीएम लूटने की कोशिश हुई है. सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बीबीसी को जानकारी दी है कि सीतामढ़ी से क़रीब 10 किलोमीटर दूर बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 224 में यह घटना हुई है.

ईवीएम लूटने की कोशिश करने पर पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था जिसकी बाद में मौत हो गई.

आठवें चरण में 81 फ़ीसदी तक हुआ मतदान

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी और प्रियंका गांधी की सहयोगी के बीच ज़ोरदार झड़प हुई है.

अमेठी में जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रियंका गांधी की सहयोगी प्रीति सहाय को अमेठी निर्वाचन क्षेत्र छोड़ने को कहा है. स्मृति जब एक मतदान केंद्र पर पहुँची तो प्रियंका की पीआरओ प्रीति सहाय बूथ के अंदर मिलीं.

इस पर स्मृति ने आपत्ति की तो दोनों के बीच बहस हो गई. स्मृति ईरानी ने कहा कि जब उन्होंने प्रीति से एजेंट पास दिखाने को कहा, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकीं. इस पर पुलिस ने प्रीति को बूथ से बाहर कर दिया.

एक टीवी चैनल पर निर्वाचन अधिकारी जगतराज तिवारी ने कहा कि स्मृति ने इस मामले में शिकायत जरूर की है, लेकिन उनका तथा प्रीति दोनों का ही रवैया गलत था.

उन्होंने कहा कि प्रीति चूंकि अमेठी जिले की रहने वाली नहीं हैं, इसलिए उन्हें अमेठी में नहीं होना चाहिए था और स्मृति जिस तरह बूथ के अंदर गईं और जो उनका अंदाज रहा, वह भी ठीक नहीं था.

आठवें चरण में 81 फ़ीसदी तक हुआ मतदान

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके मारपीट, कांग्रेस नेताओं पर बूथ कैप्चरिंग, धमकाने के आरोप लगाए.

उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे बल्कि उनके साथियों पर ही अफ़वाह फैलाने के आरोप लगा रहे हैं.

आठवें चरण के मतदान में राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास के अलावा राहुल के चचेरे भाई वरुण गाँधी, राम विलास पासवान, राबड़ी देवी जैसे बड़े उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.

12 मई को नौवें और आखिरी चरण के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में मतदान होगा.

International News inextlive from World News Desk