- एलयू ने जारी की पीजी के चार कोर्सेज की लिस्ट

- 25 को होगी काउंसलिंग

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पोस्ट ग्रेजुएट के चार कोर्सेज में एडमिशन के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार एमएससी केमेस्ट्री में सबसे अधिक कट ऑफ गई है। एलयू कैंडिडेट्स की ओपन कैटिगरी में यह कट ऑफ 68.5 परसेंट और अदर यूनिवर्सिटी में यह 82.400 परसेंट तक गई है। इसके अलावा जूलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और यौगिक साइंस की भी लिस्ट जारी कर दी गई है। एडमिशन कोऑर्डीनेटर प्रो। राजकुमार सिंह ने बताया कि कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सिलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट देखी जा सकती है। इन कोर्सेज की काउंसिलिंग 25 अगस्त को होगी। एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को डिपार्टमेंट में रिपोर्ट करना होगा। जहां उनके डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन होने के बाद फीस जमा करने की अनुमति दे दी जाएगी।

एमपीएच कम्युनिटी मेडिसिन

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 47.947 73.857

ओबीसी । 71.071

एससी । 64.833

एमएससी केमेस्ट्री

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 68.500 82.400

ओबीसी 63.944 80.167

एससी 60.000 67.556

एमएससी जूलॉजी

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 65.444 75.259

ओबीसी 67.389 71.436

एससी 55.611 67.037

यौगिक साइंस

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 59.846 66.227

ओबीसी 53.333 67.692

एससी 59.667 71.700

इकॉनमिक्स

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 64.243 73.059

ओबीसी 60.900 67.944

एससी 53.600 65.140

एमए एजुकेशन

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 67.222 62.167

ओबीसी 66.692 62.167

एससी 62.444 ।

एमए फिलॉस्फी

कैटेगरी एलयू अदर यूनिवर्सिटी

ओपन 65.444 73.460

ओबीसी 65.000 71.200

एससी 60.278 75.000