25 साल बाद दीक्षांत समारोह
राजस्थान यूनिवर्सिटी में यह मौका काफी अरसे बाद आया। दरअसल यूनिवर्सिटी में 25 सालों के बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह काफी खास था। ऐसे में जयपुर के रहने वाले 86 साल के बुजुर्ग डॉ. नारायण लाल शर्मा ने इसमें शामिल होकर इसे और महत्वपूर्ण बना दिया। इसमें नारायण लाला को डी-लिट की उपाधि दी गई, जिस वक्त उनका नाम पुकारा गया पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

शिष्या को भी मिली डिग्री
डॉ. नारायण लाल को संस्कृत विषय के लिए यह डिग्री दी गई है। हालांकि इसमें सबसे खास बात यह रही कि, जब डॉ. शर्मा को यह डिग्री दी गई, उनके साथ उनकी शिष्या जयाश्री फौजदार को भी संस्कृत में पीएचडी डिग्री से नवाजा गया। डिग्री मिलने के बाद गुरु-शिष्या दोनों काफी खुश नजर आए।

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk