परफॉर्मेंस एंड साउंड :-
परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी जबर्दस्त है। इसमें 64 बिट A9X processor लगाया गया है। इस आईपैड का साउंड आपको काफी आकर्षित करेगा। एप्पल का दावा है कि यह मैकबुक से कहीं ज्यादा लाउड है। टेस्टिंग के दौरान इसकी आवाज तेज और स्पष्ट सुनाई पड़ती है यानी कि यह कंपनी के दावे पर खरा उतरता है। इसकी दूसरी बड़री खूबी यह है कि इसके चारों कॉनर्स पर स्पीकर लगे हुए हैं जिसमें कि टॉप स्पीकर हाई फ्रीक्वेंसी प्रोड्यूस करते हैं जबकि नीचे वाले बेस नोट को रिप्रोड्यूस करते हैं।

एसेसरीज :-
एप्पल के आईपैड प्रो के साथ स्मार्ट कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल दी गई है। वैसे यह स्मार्ट एसेसरीज बेहतर तो हैं लेकिन इसके शुरुआती इस्तेमाल में आपको थोड़ा समय लग सकता है। इसके यूज टू होने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है। वहीं एप्पल पेंसिल की बात करते हैं तो एप्पल यूजर्स के लिए यह नया एक्सपीरियंस साबित होगा।

स्मार्ट कीबोर्ड कवर
इसके कैमरे काफी खास होंगे। इसमें करीब 12 एमपी रियर स्न्ौपर दिए गए हैं। 9.7 इंच डिस्प्ले ववाले iPad प्रो में स्मार्ट कनेक्टर और स्मार्ट कीबोर्ड कवर उपलब्ध दिया जाएगा। इसके अलावा इस मॉडल में कुछ रंग ऑप्शन और अधिक स्टोरेज क्षमता भी गई है। वहीं 12.9 इंच मॉडल में क्वाड स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद होंगे। इतना ही नहीं इसमेंए9 प्रोसेसर और अधिक रैम उपलब्ध होगी और एप्पल पेंसिल टेक्नोलॉजी भी दी गई होगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी कुछ और खास चीजें लॉन्च कर सकती है। जिसमें 4 इंच डिस्पले वाला आईफोन भी शामिल हो सकता है।

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk