- बीटेक की 502 सीटों के लिए अब तक 4540 से ज्यादा स्टूडेंट कर चुके अप्लाई

-जेईई मेंस क्वालीफाई करने वालों को ही इस बार मिलेगा एडमिशन

KANPUR: एचबीटीयू में बीटेक में एडमिशन के लिए कॉम्पटीशन बेहद टफ हो गया है। करीब भ्00 सीटों के लिए मंगलवार तक ब्भ्ब्0 एप्लीकेशन आ चुकी हैं। यानि एवरेज एक सीट के लिए 9 आवेदन। बता दें कि एडमिशन के लिए एचबीटीयू प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। खास बात यह है कि आईआईटी जेईई मेंस क्वालिफाई करने वाले मेरीटोरियस को ही इस अहम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा।

दो दिन बढ़ सकती है डेट

एचबीटीयू के डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर प्रो। डीएल परमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी में बीटेक के एडमिशन के लिए अप्लीकेशन मूव करने की लास्ट डेट भ् जुलाई रखी गई है। संभावना है कि यह डेट दो दिन बढ़ाई जा सकती है। बीटेक की ब्78 सीट के अलावा एनआरआई कोटे की ख्ब् सीट हैं। एनआरआई कोटे में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रार प्रो। करुणाकर सिंह के पास कैंडिडेट अप्लीकेशन भेज रहे हैं। एनआरआई कोटे में बीटेक के एडमिशन प्रक्रिया 8 जुलाई को पूरी कर ली जाएगी। एडमिशन प्रॉसेस को पूरा कर क्भ् अगस्त से क्लासेस शुरू कराने की तैयारी है।