इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत स्थित एक कोयला खदान में बुधवार को जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में नौ मजदूरों की मौत हो गई है और दो अन्य अभी भी खदान में फंसे हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोयले से उत्पन्न हुई मीथेन गैस के एक जगह पर इकटठा हो जाने से खदान में बड़ा विस्फोट हुआ और एक हिस्सा धंस गया, जिसमें मजदूर दब गए। यह हादसा कोहाट के अखोहर इलाके में हुआ है। पुलिस ने बताया कि खदान में जब विस्फोट हुआ, उस वक्त 11 मजदुर वहां काम कर रहे थे।

पुलिस मजदूरों को बचाने पर कर रही काम

पुलिस ने कहा कि खदान में फंसे दो मजदूरों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले, 13 अगस्त को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कोयला खदान विस्फोट में सात मजदूरों की मौत हो गई थी और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे भी पहले इसी साल मई में पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से 16 मजदूरों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में उस वक्त बताया गया था कि यह विस्फोट भी मीथेन गैस के एक जगह पर इकटठा हो जाने से हुआ था।

इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ, मदद को बढ़ाया हाथ

भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी को मिला दंड

International News inextlive from World News Desk