जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
1. मिलने से पहले पूरी तैयारी
कामयाब लोग हर काम को परफेक्ट करना चाहते है। यह लोग किसी से भी मुलाकात या मीटिंग से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करते हैं। वह जिस के भी साथ मुलाकात करने जाते है है उसके बारे में पूरी जानकारी पहले से ही हासिल कर लेते है ताकि वो अपना बेस्ट दिखा सके। इस बात से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता की मीटिंग पर्सनल है ऑफिशियल।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
2. विषय की पूरी तैयारी
मीटिंग के मकसद को एक कामयाब इंसान हमेशा अपने दिमाग में रखता है और उसी के हिसाब से तैयारी भी करता है। मान ले अगर वो इंटरव्यू के लिए जाता है तो इस बात का अंदाजा रखता है कि किस विषय पर उससे ज्यादा पूछा जा सकता है। इसी क हिसाब से वो ढ़ंग की तैयारी भी रखता है। यही अप्रोच बिजनेस मीटिंग के लिए भी रहत है। तो कह सकते है कि सफल व्यक्ति सब्जेक्ट की पहले से तैयारी करने में विश्वास रखते हैं।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
3. किसी तरह की घबराहट या हिचकिचाहट नही
घबराहट और हिचकिचाहट दो ऐसी चीजें हैं जो बनते काम को भी बिगाड़ सकता है। इससे ना आप अपनी बात सही से बता पाते हैं और ना सामने वाला आपकी बात समझने में सक्षम हो पाता है। एक कामयाब व्यक्ति के जीवन में इन दो शब्दों की जगह ही नहीं होती है।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
4. स्माइल भी है जरूरी
बॉड लैंग्वेज शब्दों से ज्यादा किसी भी इंसान के बिहेवियर के बारे में बता देती है। ऐसे में एक मुस्कुराहट भरा चेहरा आपको भी हिम्मत देता है और सामने वाले पर भी एक पॉजिटीव असर ड़ालता है। बता दें कि यहां पर बात स्मादल की हो रही है खिलखिला कर हंसाने की नहीं।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
5. आई टू आई कॉन्टेक्ट
किसी से मिलते वक्त कामयाब लोग अक्सर नजरें मिला कर बात करते हैं। ऐसा इसलिए क्योकिं जिस शख्स से आप बात कर रहे हैं और उसकी तरफ नहीं देख रहे हैं, तो ये समझा जाता है कि आप उस आदमी को जरूरी नहीं समझ रहे हैं। यहां पर बात घूरने की नहीं हो रही है।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
6. हाथ मिलाना
लोग जब मिलते है तो सबसे पहले हाथ मिलाते हे। हाथ मिलाने का तरीका भी बयां करता है कि आप कितना इंटेरेस्टेड हो सामने वाले से मिलने के लिए।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
7. मीटिंग की जगह
मीटिंग में दोनों पार्टियों के साथ-साथ जगह की भी काफी अहमियत होती है। ऐसे में अगर आप किसी से मीटिंग करने जा रहे हैं तो मीटिंग प्लेस के बारे में पूरी पड़ताल कर लें। ताकि अगर आप जिसे मीटिंग के लिए बुला रहे हैं, उसे किसी तरह की दिक्कत न हो।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
8. इमोशंस पर कंट्रोल
किसी भी चरज की अति अच्छी नहीं होती। मीटिंग के दौरान उत्साहित होना अच्छी बात है लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। जरूरत से ज्यादा उत्साह दर्शाता है कि आप ओवर कॉन्फिडेंट हो।
जीवन में होना है कामयाब तो फॉलो करें ये टिप्‍स
9. प्रोपर ड्रेसिंग
कपड़ो का भी बहुत अहम रोल होता है। मीटिंग के हिसाब से कपड़ो का चुनाव होना चाहिए। इसका मतलब है कि अगर आप प्रोफेशनल मीटिंग में जा रहें हैं तो फॉमर्ल में जाइए और अगर पर्सलन मीटिंग में जा रहें हैं तो पर्सनैलिटी के हिसाब से कपड़े पहने।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk