समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक गुएन डॉय हॉय की उम्र 31 साल है और वो चार साल की उम्र से इस ट्यूमर के शिकार थे। डॉक्टरों का कहना है कि ये ट्यूमर असल में एक अनुवांशिक गड़बड़ का नतीजा था।

‘फ्रांस-वियतनाम हो ची मिन्ह’ अस्पताल में हुए इस ऑपरेशन पर कई चिकित्सा विशेषज्ञों की नज़र थी। डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को लेकर गुएन डॉय हॉय की फ़ीस भी माफ़ कर दी है। कई संगठनों ने भी उनके इलाज के लिए पैसे इक्टठे किए थे।

लगतार बढ़ता रहा ट्यूमर

गुएन डॉय हॉय के कुल वज़न से भी बड़े इस ट्यूमर के सफ़ल ऑपरेशन की ख़बर सुनकर उनके परिजन एकाएक खुशी से रो पड़े। इस ट्यूमर के इलाज के लिए 17 साल की उम्र में गुएन डॉय हॉय के पैर के एक हिस्से को काट दिया गया, हालांकि इसके बावजूद ट्यूमर को लगातार बढ़ने से रोका नहीं जा सका।

इस ट्यूमर के चलते वो न चल सकते थे न बिस्तर पर सीधे लेट सकते थे। गुएन डॉय हॉय अब एक स्वतंत्र जीवन जीने की चाह में अस्पताल से छुट्टी का इंतज़ार कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk