ममता कुलकर्णी:

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपना करियर 1993 में वक्त हमारा फिल्म से की थी। इसके बाद इन्होंने क्रांतिवीर, करन अर्जुन और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्मों काम किया। हालांकि बाद में ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में घिरी और उसके बाद ये फिल्मों से गायब सी हो गईं।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

सोमी अली:

एक्ट्रेस सोमी अली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 90 के दशक में इनका नाम सलमान के साथ भी उनकी प्रेमिका के रूप में जुड़ा था। इन्होंने संजय दत्त, सुनील शेट्टी, सैफ जैसे स्टार्स के साथ कई बड़े बजट की फिल्में की थी। हालांकि बाद में ये भी गायब हो गईं।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

मीनाक्षी सेशाद्री:

अभिनेत्री मीनाक्षी ने फिल्म हीरो से जैकी श्रॉफ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इन्होंने 80 के दशक के लगभग सभी बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया। हालांकि शादी के बाद इनका फिल्मी करियर खत्म हो गया था।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

आयशा जुल्का:

90 के दशक में आयशा जुल्का का नाम भी फेमस एक्ट्रेसेज में लिया जाता था। फिल्म जो जीता वही सिकन्दर में इनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई थी। हालांकि ये भी बाद में अपने फैन से दूर हो गईं।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

किमी काटकर:

बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग जुम्मा चुम्मा दे दे तो याद ही होगा। इस गाने में एक्ट्रेस किमी काटकर ही थीं। यह अदाकारा भी बॉलीवुड से अचानक ही गायब हो गयी। किमी ने फोटोग्राफर और एड-फिल्म मेकर शान्तनु शोरे को जीवन साथी बनाया।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

नगमा:

एक्ट्रेस नगमा ने बॉलीवुड में फिल्म बागी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सलमान खान ने काम किया था। बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में न चलने से नगमा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और फिर गुम सी हो गईं।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

मंदाकिनी:

फिल्म राम तेरी गंगा मैली में काम करने वाली मंदाकिनी तो आपको याद ही होंगी। मंदाकिनी भी कुछ समय बाद पर्दे को अलविदा कह गईं। मंदाकिमी का नाम अंडरवर्ल्ड से रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहा है।

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

फराह नाज:

तब्बू की बड़ी बहन फराह भी बॉलीवुड से गायब हो गईं थी। 80 के दशक में कई फिल्में करने वाली फराह ने बिन्दू दारा सिंह से शादी करने के बाद फिल्मों को बॉय कह दिया था।  

ये हैं 90 के दशक की वो कामयाब अभिनेत्रियां जो हो गईं गुमनाम

सोनाली बेंद्रे:

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने फिल्म दिलजले, सरफरोश जैसी फिल्मों में काम किया था। हालांकि 1999 के बाद सोनाली की फिल्मों ने दर्शकों पर जादू चलान बंद कर दिया। इसके बाद यह गुम सी हो गईं।

कोलकाता के मंदिर में अमिताभ की सरकार 3 वाली प्रतिमा, देखें जानी-मानी हस्तियों के मंदिरBollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk