ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजीएटी (परास्नातक प्रवेश परीक्षा) का तीन दिवसीय क्रम सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन पंजीकृत 15 हजार 600 से ज्यादा परीक्षार्थियों में 91 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए। एमए एवं एमएससी की परीक्षा के लिए इलाहाबाद सहित देश के नौ शहरों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 33 परीक्षा केंद्रों बनाए गए थे। सुबह 9:30 से 11:30 बजे के मध्य एक विषय तथा 09 से 11 के मध्य दो विषयों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की गई। अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन से ज्यादा ऑफलाइन परीक्षा को वरीयता दी है। इस परीक्षा के लिए इलाहाबाद में छह सेंटर ऑनलाइन एवं 11 सेंटर ऑफलाइन बनाए गए थे। बाहर के केंद्रों में आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, पटना और दिल्ली शामिल रहे। सोमवार को सर्वाधिक परीक्षार्थी इलाहाबाद एवं गोरखपुर में बैठे। सबसे कम परीक्षार्थी पटना एवं बरेली में शामिल हुए। पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 05 एवं 06 जून को भी किया जाएगा। इस बार आवेदकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा है।