हिन्दुस्तानी एकेडेमी में मनाया गया 91वां स्थापना दिवस समारोह

ALLAHABAD: हिन्दुस्तानी एकेडेमी का 91वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। एकेडेमी परिसर में स्थित मुक्ता काशी मंच पर मुख्य अतिथि जस्टिस अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि एकेडेमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो। वाईपी सिंह व एकेडेमी के सचिव रवीन्द्र कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। जस्टिस कुमार ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रो। मुश्ताक अली, डॉ। शिव शंकर त्रिपाठी, प्रो। अजय जेटली, डॉ। धनंजय चोपड़ा, प्रो। नौशाबा सरदार, कैलाश नाथ पांडेय, अजय केशरी, विवेक सत्यांशु, डॉ। उषा मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, मीरा सिन्हा, रामनरेश तिवारी व हीरालाल को सम्मानित किया।

तुमको देखा तो ये ख्याल आया

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात गजल गायक भूपेन्द्र शुक्ला व पूजा प्रजापति ने जुगलबंदी में 'तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिदंगी धूप तुम घना साया' और 'जी भर के देखा न कुछ बात की' प्रस्तुत किया तो हर किसी ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। नवीन शक्ति डांस ग्रुप की प्रिया तिवारी व साथी कलाकारों ने लावणी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की। आनंद किशोर की टीम ने ढेडि़यां व झूमर लोक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांधा। संचालन एकेडेमी के कोषाध्यक्ष रविनंदन सिंह का रहा। इस मौके पर प्रो। आरके शर्मा, डॉ। सभापति मिश्रा, डॉ। वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, ललिता पाठक आदि मौजूद रहे।