lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : राज्य सरकार ने सूबे के 96 आईएएस अफसरों को नये साल पर प्रमोशन की सौगात दी है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने मंगलवार को प्रमोशन के आदेश जारी कर दिए। इनमें 1994, 2003, 2006, 2010 और 2015 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें से 1994 बैच के अफसरों को प्रमुख सचिव का पदनाम दिया गया है। इनको एवब सुपरटाइम वेतनमान मिला है। इसमें राम मोहन राव, लीना जौहरी, अमित कुमार घोष और पार्थ सारथी सेन शर्मा को प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। इसके अलावा 2003 बैच के 15 अफसरों को सचिव बनाया गया है। वहीं 2006 बैच के 19 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान 37,400-67000 में प्रमोट किया गया। इनमें राजधानी के डीएम कौशल राज शर्मा भी शामिल हैं।

इनको मिला प्रमोशन

2003 बैच :  मिनिष्ती एस, रितु माहेश्वरी, अमृता सोनी, विकास गोठलवाल, दिनेश चंद्र, भगेलू राम शास्त्री, यशवंत राव, कनक त्रिपाठी, प्रीति शुक्ला, सत्येंद्र कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, मयूर महेश्वरी, एवी राजमौली, डॉ। पिंकी जोवेल, रिग्जयान सैम्फिल।

2006 बैच : कौशल राज शर्मा, डॉ। सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमार जे, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, अरविंद कुमार सिंह, योगेश कुमार शुक्ल, राजीव शर्मा, विवेक वाष्र्णेय, डॉ। अरूण वीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रताप पांडे, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, मोहम्मद शफकत कमाल, शकुंतला गौतम, ऋषिकेश भास्कर यशोद।

2010 बैच : अखंड प्रताप सिंह, के बालाजी, आशुतोष निरंजन, नेहा शर्मा, मोनिका रानी, संदीप कौर, शंभू कुमार, संजय कुमार खत्री, योगेश कुमार, नितीश कुमार, भवानी सिंह खंगारौत, दुर्गा शक्ति नागपाल, रवीन्द्र कुमार-प्रथम, इंद्र विक्रम सिंह, हीरा लाल, राम यज्ञ मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह-द्वितीय, फैसल आफताब, दीप चंद्र, अमरनाथ उपाध्याय, डॉ। अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नागेंद्र प्रताप, श्रीश चंद्र वर्मा, सुशील कुमार मौर्य, दिव्य प्रकाश गिरि, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, आभा गुप्ता, प्रभांशु कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद, ओम प्रकाश आर्य, कृष्ण कुमार, सुधा वर्मा।

2015 बैच : अरविंद सिंह, आशीष कुमार, अनुनय झा, पवन अग्रवाल, थमीम अंसरिया, मधुसूदन नागराज हुल्गी, निशा, अजय कुमार द्विवेदी, राजागणपति आर, प्रणय सिंह, महेंदर सिंह तंवर, डॉ। राजेंद्र पेसिया, जोगिन्द्र सिंह, आलोक यादव, अस्मिता लाल, शिवशरणप्पा जी एन। अरविंद कुमार चौहान, अमनदीप डुली, निधि गुप्ता वत्स, जे रीभा।

National News inextlive from India News Desk