जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई की
kanpur@inext.co.in
KANPUR : ट्यूजडे को पॉलिथीन पर सख्ती करते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने कार्रवाई की। एसीएम-4 रिजवाना व नगर निगम के अधिकारियों ने घंटाघर में छापेमारी की तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इसके विरोध में उतर आया। मंडल के पदाधिकारियों का कहना था कि 50 माइक्रॉन पॉलिथीन पर प्रतिबंध 15 जुलाई से किया जाना है। इसके पहले कार्रवाई क्यों कर रहे हैं। इस पर काफी हंगामा हुआ। एडीएम सिटी से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।

8 टीमों ने कार्रवाई की
एसीएम की टीमों ने कुल 96 किलो पॉलिथीन जब्त और 22,000 रुपए जुर्माना वसूला। एडीएम सिटी सतीश पाल ने बताया कि पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने के लिए अब लगातार छापेमारी की जाएगी।

 

15 से पॉलिथीन प्रतिबंध की प्रक्रिया शुरू
डीएम विजय विश्वास पंत ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को जागरुक करें। वहीं डीएम ने जनमानस, व्यवसायियों से अपील की है कि पॉलिथीन को सभी लोग नकारे तभी यह मुहिम सार्थक होगी। 15 अगस्त तक शहर को पॉलिथीन फ्री बनाना है और 2 अक्टूबर से बिना पॉलिथीन के लाइफ शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।