कुडिय़ों ने फिर किया कमाल

Allahabad: कुडिय़ों का कमाल 12 वीं क्लास में ही नहीं 10 वीं के रिजल्ट में ही जारी रहा। लास्ट इयर की तरह इस बार भी सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट में गल्र्स ब्वॉयज की तुलना में आगे हैं। उनका पासिंग परसेंट अधिक है ही स्कूल के टॉप ग्रुप में भी उन्होंने अच्छी खासी संख्या में अपना स्थान बनाया है। अबकी बार 99.46 परसेंट गल्र्स पास हुई हैं। ब्वॉयज का परसेंटेज इससे 0.44 परसेंट कम है। स्टूडेंट्स का रीजन में ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 99.17 है। सीबीएसई ने इलाहाबाद रीजन का रिजल्ट थर्सडे की सुबह जारी किया है.

1822 school का result
सीबीएसई की ओर से थर्सडे को इलाहाबाद रीजन के 1822 स्कूलों का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। इलाहाबाद रीजनल ऑफिस के ऑफिसिएटिंग रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने रिजल्ट के बारे में बताया कि कुल 2,16,610 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे। 370 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर कराए गए एग्जाम में गल्र्स की संख्या 73729 थी जबकि 142881 ब्वॉयज ने एग्जाम दिया था। लास्ट इयर की तुलना में स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 0.53 परसेंट अधिक है। इस बार 99.17 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं.

Board का डर है कायम
रिजल्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स में बोर्ड एग्जाम के डर का पॉजिटिव असर देखने को मिला है। हालांकि स्टूडेंट्स ने स्कूल बेस्ड एग्जाम में इंटरेस्ट दिखाया है। दरअसल बोर्ड बेस्ड एग्जाम का रिजल्ट 99.26 परसेंट है। जबकि स्कूल बेस्ड एग्जाम में 99.12 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं। लास्ट इयर स्कूल बेस्ड एग्जाम में 1,11,999 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जो इस बार बढ़कर 1,59,376 हो गई है। इधर बोर्ड बेस्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है। लास्ट इयर इस एग्जाम में 79326 स्टूडेंट शामिल हुए थे जबकि इस बार ये संख्या घट कर 57234 हो गई है. 

RTI का मिलेगा benefit
ऑफिसिएटिंग रीजनल ऑफिसर के मुताबिक सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को आरटीआई एक्ट के तहत कॉपी दिखाने की फैसिलिटी प्रोवाइड कराने का डिसीजन लिया है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट रिजल्ट डिक्लेयर होने के 38 वें दिन से इसके लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के लिए सात दिनों की मोहलत दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पांच सौ रुपए फीस भी देना होगा। 12 वीं क्लास की तरह ही 10 वीं के स्टूडेंट्स को भी कॉपी दिखाई जाएगी। ये बात और है कि कॉपी को इस तरह से मैनेज किया जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को उसमें मिले माक्र्स न मालूम हो सके.

Top group में भी अच्छी position
सीबीएसई के 10 वीं क्लास के रिजल्ट में गल्र्स ने न केवल ओवर ऑल अच्छी परफॉर्मेंस दी है बल्कि स्कूल लेवल पर भी उन्होंने कमाल किया है। स्कूल के टॉप ग्रुप यानी सीजीपीए 10 ग्रेड पाने वाले स्टूडेंट्स में भी अच्छी खासी संख्या में गल्र्स शामिल हैं। सीजीपीए 10 पाने वाले ब्वॉयज की संख्या भले ही अधिक हो, लेकिन परसेंटेज में यहां भी गल्र्स ही आगे हैं। वाईएमसीए जैसे कई स्कूल इसका एग्जाम्पल हैं। यहां सीजीपीए 10 पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या चार है, जिसमें तीन गल्र्स स्टूडेंट शामिल हैं। एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम में सीजीपीए 10 पाने वालों में 23 स्टूडेंट शामिल हैं। यहां ब्वॉयज की संख्या तो अधिक है, लेकिन परसेंटेज में गल्र्स आगे हैं।  

Result of Allahabad district
Total Boys: 4653
Total Boys Qual: 4596 
Boys Qual %: 98.80% 

Total Girls: 2208
Total Girls Qual: 2199 
Girls Qual %: 99.50%

Overall Qual%: 99%

1822 school का result

सीबीएसई की ओर से थर्सडे को इलाहाबाद रीजन के 1822 स्कूलों का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। इलाहाबाद रीजनल ऑफिस के ऑफिसिएटिंग रीजनल ऑफिसर रणबीर सिंह ने रिजल्ट के बारे में बताया कि कुल 2,16,610 स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए थे। 370 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर कराए गए एग्जाम में गल्र्स की संख्या 73729 थी जबकि 142881 ब्वॉयज ने एग्जाम दिया था। लास्ट इयर की तुलना में स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 0.53 परसेंट अधिक है। इस बार 99.17 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं।

Board का डर है कायम

रिजल्ट की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि स्टूडेंट्स में बोर्ड एग्जाम के डर का पॉजिटिव असर देखने को मिला है। हालांकि स्टूडेंट्स ने स्कूल बेस्ड एग्जाम में इंटरेस्ट दिखाया है। दरअसल बोर्ड बेस्ड एग्जाम का रिजल्ट 99.26 परसेंट है। जबकि स्कूल बेस्ड एग्जाम में 99.12 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं। लास्ट इयर स्कूल बेस्ड एग्जाम में 1,11,999 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जो इस बार बढ़कर 1,59,376 हो गई है। इधर बोर्ड बेस्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है। लास्ट इयर इस एग्जाम में 79326 स्टूडेंट शामिल हुए थे जबकि इस बार ये संख्या घट कर 57234 हो गई है. 

RTI का मिलेगा benefit

ऑफिसिएटिंग रीजनल ऑफिसर के मुताबिक सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को आरटीआई एक्ट के तहत कॉपी दिखाने की फैसिलिटी प्रोवाइड कराने का डिसीजन लिया है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट रिजल्ट डिक्लेयर होने के 38 वें दिन से इसके लिए अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के लिए सात दिनों की मोहलत दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पांच सौ रुपए फीस भी देना होगा। 12 वीं क्लास की तरह ही 10 वीं के स्टूडेंट्स को भी कॉपी दिखाई जाएगी। ये बात और है कि कॉपी को इस तरह से मैनेज किया जाएगा, जिससे स्टूडेंट्स को उसमें मिले माक्र्स न मालूम हो सके।

Top group में भी अच्छी position

सीबीएसई के 10 वीं क्लास के रिजल्ट में गल्र्स ने न केवल ओवर ऑल अच्छी परफॉर्मेंस दी है बल्कि स्कूल लेवल पर भी उन्होंने कमाल किया है। स्कूल के टॉप ग्रुप यानी सीजीपीए 10 ग्रेड पाने वाले स्टूडेंट्स में भी अच्छी खासी संख्या में गल्र्स शामिल हैं। सीजीपीए 10 पाने वाले ब्वॉयज की संख्या भले ही अधिक हो, लेकिन परसेंटेज में यहां भी गल्र्स ही आगे हैं। वाईएमसीए जैसे कई स्कूल इसका एग्जाम्पल हैं। यहां सीजीपीए 10 पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या चार है, जिसमें तीन गल्र्स स्टूडेंट शामिल हैं। एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम में सीजीपीए 10 पाने वालों में 23 स्टूडेंट शामिल हैं। यहां ब्वॉयज की संख्या तो अधिक है, लेकिन परसेंटेज में गल्र्स आगे हैं।  

Result of Allahabad district

Total Boys: 4653

Total Boys Qual: 4596 

Boys Qual %: 98.80% 

 

Total Girls: 2208

Total Girls Qual: 2199 

Girls Qual %: 99.50%

 

Overall Qual%: 99%