चोरी छिपे क्रियाकर्म करने जा रहे पिता को पुलिस ने किया अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक विजयवाड़ा के पायकापुरम इलाके में रहने वाले एक आदमी ने दसवीं क्लास में पढ़ने वाली अभी 15 साल की बेटी कृष्णावेणी को पीट-पीटकर मार डाला क्योंकि उसे शक था कि उसके फोन पर आने वाली कई ब्लैंक कॉल्स उसकी बेटी के लिए ही आ रही हैं। दिल दहलाने वाली यह घटना शुक्रवार को हुई थी लेकिन लोगों को इसकी जानकारी शनिवार रात को तब हुई जब कृष्णावेणी की फैमिली चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रही थी। मामला खुलते ही पुलिस हरकत में आई और उसने ऑटो रिक्शा ड्राइवर 35 साल के अल्लूरी वेंकट रमन्ना को अरेस्ट करके पूछताछ शुरु कर दी।

 

मामूली शक के कारण पिता ने छीन ली बेटी की जिंदगी

पड़ोसियों से मिली अपुष्ट जानकारी में यह बात सामने आई कि कृष्णावेणी के पिता के फोन नंबर पर पिछले कुछ दिनों से तमाम ब्लैंक कॉल्स आ रही थीं। ना जाने कैसे उसके मन में यह शक पैदा हो गया कि वह सारी कॉल्स उसकी बेटी के लिए आ रही हैं। इसके बाद अल्लूरी वेंकट ने अपनी बेटी को मार मारकर पूछना शुरु किया कि वो बताए कि वो लड़का कौन है जो उसे बार बार कॉल कर रहा है। बेचारी बेटी बार-बार कहती रही कि उसे ब्लैंक कॉल करने वाले के बारे में कुछ नहीं मालूम, लेकिन उसके पिता ने उसकी एक न सुनी और लगातार उसे पीटता रहा। काफी मारपीट के कारण कृष्णावेणी की हालत काफी खराब हो गई। इतनी सारी चोट और दर्द वो बर्दाश्त नहीं कर सकी और फाइनली उसकी मौत हो गई। कृष्णावेणी की मौत की जानकारी उसकी मां समेत जब फैमिली के दूसरे लोगों को हुई तो वह बिल्कुल सन्न रह गए, लेकिन उनमें से किसी ने भी पुलिस में इसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

 

चाकू की नोक पर कुत्ता हुआ किडनैप! मालिक ने रखा 50 हजार का ईनाम

 

बेटी की मौत का राज छिपाने की कोशिश

इस घटना के बाद कृष्णावेणी की मौत का राज दबाने के लिए पूरा परिवार जुट गया और इसके लिए उन लोगों ने अगली रात को बेटी का चोरी-छिपे अंतिम संस्कार करने का कोशिश की, लेकिन अड़ोस-पड़ोस वालों इस बात की भनक लग गई और मामला खुल गया। पुलिस ने इसके बाद अंतिम संस्कार रुकवा दिया और कृष्णावेणी की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस अनोखे और दर्दनाक मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और कृष्णावेणी के पिता समेत तमाम लोगों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है।


मोगेंबो जिसे ढूंढ रहा था गायब करने वाली वो तकनीक चाइना वाले खोज लाए हैं! जानिए वायरल वीडियो का सच

Crime News inextlive from Crime News Desk