अमेरिका में फिर हुआ गन क्राइम

अमेरिका के साउथ कैरिलोना में एक व्यक्ति ने झगड़ा होने के बाद बंदूक से अपने सौतेले पिता को गोली मार दी. इस घटना के बारे में बताते हुए ग्रीनविले काउंटी के शेरिफ ने बताया कि 23 वर्षीय लड़के इवान केसी बेनेट ने गुरूवार को सिक्योरिटी गार्ड्स पर गोली मारकर हमला किया लेकिन उस वक्त इस लड़के को आईडेंटिफाई नही किया जा सका. लेकिन इसके बाद जब यह पता चला कि उसने सोमवार को अपने पिता को मारने के बाद ग्रीनविले काउंटी के कानून प्रवर्तन केंद्र पर गया तो उसने बिल्डिंग पर बहार से गोलियां चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां तैनात एक अधिकारी को घायल कर दिया.

तीन को मारने के बाद खुद को मारी गोली

ग्रीनविले काउंटी के शेरिफ के अनुसार इस लड़के ने सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बाद खुद को भी गोली मार ली. इसके साथ ही पुलिस चीफ ने कहा कि जब यह लड़का कानून प्रवर्तन केंद्र पर पहुंचा तो उसके पास चाकू भी मौजूद था. गौरतलब है कि कानून प्रवर्तन केंद्र में लोकल शेरिफ और पुलिस डिपार्टमेंट के दफ्तर हैं.

फिर उठ सकती है बंदूकों को हटाने की मांग

अमेरिका में बंदूकों के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए समाजसेवी संगठन फिर से बंदूकों को रोकने की मांग को उठा सकते हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में बंदूकों से रिलेटेड क्राइम बढ़ते ही जा रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk