हर जानकारी लिखी

आज बड़ी संख्या में लोग घर बैठे ऑनलाइन मार्केट से सामान ऑर्डर करते हैं, लेकिन यहां पर हाल ही में एक बड़ा अजीब मामला देखने में आया है। ऑनलाइन ईबे की साइट पर एक माह की बच्ची की बिक्री का विज्ञापन डाला गया है। यह बच्ची पश्चिमी जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के ड्यूसबर्ग शहर में रहने वाली मारिया है। सबसे खास बात तो यह इस विज्ञापन में बच्ची का फोटो भी लगाया गया है। इसके अलावा उसकी कीमत करीब  4.5 लाख रुपये रखी गई। बच्ची बेचने का विज्ञापन देने वाले ने उसमें हर चीज बिल्कुल स्पष्ट लिख रखी थी। उसने यह भी बता दिया था कि यह बच्ची अभी मात्र 40 दिन की है। बच्ची को कई सारे सूट भी पहना रखे थे।

बाद में हटा लिया

यह विज्ञापन ईबे पर जैसे ही चला मार्केट में हल चल मच गई। विज्ञापन की बात जैसे ही सार्वजनिक हुई इस पर रिएक्शन होना शुरू हो गया। करीब 30  मिनट तक चले इस विज्ञापन को बाद में हटा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से काफी तेजी से लोगों तक पंहुच गया। वहीं ईबे पर ऐसे विज्ञापन देखकर लोग हतप्रभ हैं कि आखिर इस विज्ञापन क्या मतलब था। यह सब करने के पीछे विक्रेता का मकसद क्या था। वहीं ईबे के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध गए हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk