गिफ्ट्स रखती हैं संभाल कर

शादी के बाद तुर्कमानपुर के रहने वाले एडवोकेट शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव और बिलंदपुर की निशी का पहला करवाचौथ पड़ा, जिसे स्पेशल बनाने के लिए शक्ति ने अफेयर के दौरान निशी से मिले ग्र्रीटिंग कार्ड के कलेक्शन का गिफ्ट दिया। पहले करवाचौथ के बाद हर साल शक्ति का निशी के लिए स्पेशल गिफ्ट होता है जिसे वह खजाने की तरह संभाल कर रखती है। यहीं नहीं करवाचौथ के दिन निशी के घेरलू काम में हाथ बंटा कर शक्ति उनकी हेल्प भी करते हैं।

कल की ही तो बात है

इनकी लव स्टोरी की शुरुआत 1995 से हुई थी। निशी शक्ति प्रकाश के बड़े भाई की सिस्टर इन लॉ है। दोनों ने बड़े भाई की शादी के दौरान एक दूसरे को देखा और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनप गया। सेंट एंड्रयूज कॉलेज से निशी बीएससी की स्टूडेंट थी जबकि उसी कॉलेज में शक्ति एलएलबी के स्टूडेंट थे। केवल उन्हें देखने के लिए शक्ति बीएससी की क्लास में बैठ जाते थे। निशी ने बताया कि शक्ति ने अपने प्यार का इजहार लखनऊ के पास एक ढाबे में किया था जब वह अपने फादर के इलाज के लिए लखनऊ गई थी। दोनों के प्यार को मंजिल 19 नंवबर 2000 को मिली। जब दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद उनकी शादी हुई।