दौड़ाकर पकड़ लिया

जानकारी के मुताबिक वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर यहां पर लोगों की काफी भीड़ थी। हमेशा की तरह उस दिन भी यहां काफी संख्या में महिला पर्यटक मौजूद थे। इस दौरान वहां पर कुछ मनचले टाइप के युवक भी मौजूद थे। जिनमें से एक युवक ने वहां पर मौजूद एक महिला पर्यटक के साथ सेल्फी ले ली। यह बात महिला पर्यटकों को नागवार गुजरी। परिजनों ने तुरंत युवक को रोका और उसे पकडऩे का प्रयास किया। इस पर वह युवक भागने लगा। हालांकि बाद में परिजनो नें उसे पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। उन्होंने युवक की हाथों या जूतों से पिटाई की। इस दौरान युवक लगातार गिड़गिड़ाता रहा है।

सीआईएसएफ के हवाले

इसके बाद गुस्साएं परिजनों ने उस युवक को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। इस दौरान वहां पर दूसरे पर्यटकों की भीड़ इकटठा हो गई। हालांकि कहा जा रहा है कि युवक अपनी इस हरकत पर काफी शर्मिंदा था और बार बार माफी मांग रहा था। जिस पर बाद में दूसरे पर्यटकों के कहने पर महिला के परिजनों ने उसे माफ कर दिया। इसके बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सीआईएसएफ कमांडेंट सुधीर कुमार का कहना है कि ताजमहल में महिला से छेड़छाड़ होने वाली घटना की फिलहाल जांच में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk