मुख़्तार क्या करते हैं, ये पूछने पर ऐसे ही एक सज्जन बोले कि मुख़्तार भाई बड़े भले और क़ाबिल आदमी हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर कहीं बिजली का ट्रांसफ़ॉर्मर जल गया हो और बदल ना रहा हो तो उनको शिकायत कीजिए और झट से जेल से उनका फ़ोन पहुँच जाएगा।

यहाँ फ़ोन पहुंचा वहां अटका काम हुआ। ऐसे में मुख़्तार के एक दूसरे समर्थक ने झट से अपनी साथी का मुँह पकड़ा और डांट कर ध्यान दिलाया कि जेल से फ़ोन करना गुनाह है और मुख़्तार वो कभी नहीं करते।

मायूस मतदाता

मऊ में मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ाल अंसारी की एक सभा में भारी भीड़ जुटी। भीड़ में औरतें भी थीं। अफ़ज़ाल बड़ी देर बाद सड़क के रास्ते मंच पर पहुंचे, तो कई महिलाएं नाराज़ हो गईं, क्योंकि वो हेलिकॉप्टर देखने आईं थीं।

अफ़ज़ाल के आने से पहले उनके समर्थक लगातार यही घोषणा करते रहे कि हेलिकॉप्टर बस उतरने वाला है। और तो और मंच के पास एक हेलिपैड भी बना हुआ था।

मंच से उस हेलिपैड की बात भी लगातार कही भी जा रही थी। अब अफ़ज़ाल अंसारी का मक़सद इस सभा से निकला हो या ना निकला हो, लेकिन हेलिकॉप्टर को पास से देखने की चाह लिए लोगों को ज़रूर मायूसी हाथ लगी।

यूपी का पंजाब

पूर्वांचल के गावों खेतों में अगर आप जाएँ, तो एक बारगी लगेगा कि आप पंजाब में हैं। सरसों के पीले फूलों से भरे खेत, घरों के बाहर बंधीं भैंसें।

देख कर महसूस होता है कि यश चोपड़ा शाहरुख़ ख़ान और काजोल को लेकर अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग यहाँ कर सकते हैं। लेकिन जब यहाँ ग़रीबों के घरों में जाएँ, तो पाएगें कि यहाँ भूखमरी, बीमारी, ग़रीबी पूरे पूर्वांचल की रगों में दौड़ रहे हैं, चाहे गोरखपुर के बसफोड़ हों या कुशीनगर के मुसहर या मऊ के बुनकर।

International News inextlive from World News Desk