शूटआउट एट वडाला में सनी लियोन का आइटम नंबर लैला जहां चार्टबस्टर साबित हो रहा है. वहीं सेंसर बोर्ड को शायद उसकी पापुलैरिटी रास नहीं आ रही, उसने फिल्म को ए सर्टफिकेट देते हुए  इस सांग की लिरिक्स में फेरबदल का फरमान सुना दिया है.

'लैला तेरी ले लेगी' की जगह बोर्ड ने डायरेक्टर संजय गुप्ता को जगह जगह इसे 'लूट लेगी' करने को कहा है. हालांकि उसने इस लाइन को पूरी तरह हटाने से डायरेक्टर को बख्श दिया हे लेकिन जितनी बार यह लाइन गाने में आई है उसकी संख्या कम करनी होगी. बस इतना समझ लीजिए सनी लियोन अब आधे गाने में लूट लेगी पर डांस करती नजर आएंगी.

इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड को फिल्म में इस्तेमाल किए गए कई डायलॉग्स पर भी ऑब्जेक्शन है. इनमें एक सीन जिसमें एक पुलिसवाला जॉन अब्राहम को यह कहते हुए नजर आता कि जैसा वह बन गया यह उसकी मां की गलती है में से मां को हटाने के लिए कहा गया है. तुषार कपूर पर फिल्माए सीन में से ताजमहल और शाहजहां को हटाने के लिए कहा गया है.

मनोज बाजपेई ने एक सीन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते नजर आते हैं. बोर्ड ने इसे भी हटाने को कहा है क्योंकि किसी ऐतिहासिक या राजनीतिक पर्सनालिटी का नाम नहीं यूज किया जा सकता है. सेंसर बोर्ड के पास जाने से पहले फिल्म से सिद्धांत कपूर पर फिल्माए गए सीन जिसमें वह गालियों का मतलब बताते नजर आते हटाया जा चुका है. 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk