बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए जारी की गई नई कटआफ

ALLAHABAD: सीएमपी डिग्री कालेज में बीए, बीएससी मैथ्स व बायो, बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए शुक्रवार को नई कटआफ जारी की गई है। खासतौर से बीए प्रथम वर्ष में रक्षा अध्ययन विषय के संयोजन के रूप में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक हासिल किया है और वे दो साहित्यिक विषयों हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी या उर्दू के साथ दाखिला लेना चाहते है उन्हें शनिवार को काउंसलिंग के लिए सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है। यह जानकारी कालेज के प्राचार्य डॉ। आनंद श्रीवास्तव ने दी है।

नई कटआफ

-बीएससी मैथ्स : सामान्य श्रेणी के अन्तर्गत 78 या उससे अधिक अंक और ओबीसी श्रेणी में 73 या उससे अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है।

-बीएससी बायो : एससी श्रेणी में शून्य या अधिक और एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी। जबकि बीकॉम में दाखिले के लिए ओबीसी श्रेणी में 72 या उससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी।

-बीए प्रथम वर्ष : एससी श्रेणी में शून्य या अधिक और एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी।

कालेज में पीजी की कटआफ

-संस्कृत और दर्शनशास्त्र विषय में सामान्य, ओबीसी, एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

-गणित व वाणिज्य विषय में एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों को रिपोर्ट करने को कहा गया है।