फ़ेसबुक पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो में दिख रहा है कि छह साल के फ़रीद शावकी का अस्पताल में इलाज हो रहा है. वह कांपती हुई धीमी आवाज़ में डॉक्टर से कहते हैं, "मुझे दफ़न मत करो" और उसकी आंखों से आंसू टपक पड़ते हैं।

यमन में हूती विद्रोहियों के एक मिसाइल हमले में फ़रीद शावकी को गंभीर चोट आई थी। फ़रीद के सिर और शरीर के बाक़ी हिस्सों में गंभीर चोटें लगी थी और अंदरूनी रक्तस्राव भी हो रहा था।

फ़रीद के लिए यह चोट जानलेवा साबित हुई और वीडियो बनने के कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई।

यमन के एक हिस्से पर सउदी नेतृत्व वाले गठबंधन की ओर से भी बमबारी की जा रही है।

इस वीडियो ने पूरे यमन के आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

मरते बच्चे की फ़रियाद,मुझे दफ़न मत करो

एक यमनी सामाजिक कार्यकर्ता ने फ़ेसबुक पर लिखा है, "जिस तरह आयलान कुर्दी की मौत की तस्वीर ने सीरियाई लोगों की तक़लीफ़ों को दुनिया के सामने ला दिया, उसी तरह फ़रीद की फ़रियाद ने भी यमनी लोगों की त्रासदी को भी सतह पर ला दिया है।"

वहां चल रहे युद्ध में अब तक 2,300 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें 500 से ज़्यादा बच्चे हैं।

फ़रीद यमन के तीसरे सबसे बड़े शहर तैज़ में रहते थे, जहां सउदी सरकार द्वारा हथियार बंद स्थानीय लोगों और हूती विद्रोहियों के बीच भयानक लड़ाई चल रही है।

13 अक्टूबर को तैज़ के एक रिहाईशी इलाक़े में एक मिसाइल आ गिरी।

इस वीडियो को अपलोड करने वाले एक यमनी फ़ोटोग्राफ़र अहमद बाशा ने बीबीसी ट्रेंडिंग को बताया, "मैं सड़क पर जा रहा था तभी मैने मिसाइल छोड़े जाने की आवाज सुनी और मैं वहीं ठिठक गया और सोचने लगा कि यहां गिरेगी।"

जब विस्फ़ोट हुआ तो बाशा दौड़कर ये देखने पहुंचे कि मिसाइल कहां गिरी है।

मरते बच्चे की फ़रियाद,मुझे दफ़न मत करो

उन्होंने बताया, "ये एक घर पर गिरी थी। मैंने देखा कि घर के सामने कम से कम पांच बच्चों को मोटरसाइकिल से अस्पताल ले जाया जा रहा है, वे वहां खेल रहे थे।"

बाशा भी पीछे पीछे अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पाया कि सबसे गंभीर हालत फ़रीद की थी, जो रह रह कर होश में आ रहा था और फिर बेहोश हो जा रहा था।

उन्होंने बताया कि, "बच्चे की हालत देखकर दिल इतना टूटा कि मैंने अपने फ़ेसबुक पेज पर ये वीडियो अपलोड कर दिया।"

पहले तो इस पर किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन फ़रीद की मौत के बाद ये वीडियो वायरल हो गया।

फ़रीद की मौत के कारण भले ही इस कहानी को नज़अंदाज़ करना मुश्किल हो लेकिन उनके शब्द ने हज़ारों यमनी लोगों के दिल के तार छेड़ दिए हैं और वो फ़रीद की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।

तैज़ में हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ बहुत विरोध की भावना है और अधिकांश लोग सउदी नेतृत्व में होने वाली सैन्य कार्रवाई के पक्ष में टिप्पणियां कर रहे हैं।

लेकिन फ़रीद की मौत ने लोगों को इतना हिला दिया है कि वो अब युद्ध को ख़त्म करने की अपील कर रहे हैं।

International News inextlive from World News Desk