-सुबह नौ बजे का जला ट्रांसफार्मर, रात नौ बजे तक बन नहीं सका

-खुल्दाबाद के गंगागंज इलाके में 250 केवी के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

ALLAHABAD: करेली सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले खुल्दाबाद के गंगागंज इलाके में गुरुवार को 250 केवी का ट्रांसफार्मर सुबह नौ बजे आग के गोले में तब्दील हो गया। इससे ट्रांसफार्मर से सटे पचास मीटर के एरिया में अफरातफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। लेकिन मौके पर पहुंचने में अधिकारियों व कर्मचारियों को तीन घंटे लग गए।

सुबह साढ़े आठ बजे मैं उसी रास्ते से होकर आफिस पहुंचा था। जैसे ही आफिस पहुंचा सूचना मिली कि शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर जल गया है। स्टोर रूम में संपर्क कर 250 केवी का दूसरा ट्रांसफार्मर मंगाया गया है। नया केबल व ट्रांसफार्मर लगाने में समय लगता ही है।

रवीन्द्र पाल, एसडीओ, करेली सब स्टेशन

कब क्या हुआ

- 9 बजे सुबह शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लगी।

- 9.15 बजे लोगों ने विभागीय अधिकारियों को दी सूचना।

- 12 बजे दोपहर टीम नया ट्रांसफार्मर लगाने पहुंची।

- 9 बजे रात तक नहीं बहाल हो सकी थी विद्युत बहाली।

- 250केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है करेली सब स्टेशन के अन्तर्गत आने वाले गंगागंज इलाके में।

3000 घरों में इस ट्रांसफार्मर के जरिए इलाके के करीब तीन हजार घरों में सप्लाई की जाती है।

3 घंटे लग गए अधिकारियों-कर्मचारियों को लग गए पहुंचने में।